Trusted Source Image

CG PAT 2025: छत्तीसगढ़ प्री एग्रीकल्चर टेस्ट के लिए पंजीकरण vyapamcg.cgstate.gov.in पर शुरू, लास्ट डेट जानें

Abhay Pratap Singh | March 25, 2025 | 10:41 PM IST | 2 mins read

सीजी प्री एग्रीकल्चर टेस्ट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन समाप्त होने के बाद उम्मीदवार 22 से 24 अप्रैल तक आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे।

छत्तीसगढ़ पीएटी 2025 परीक्षा 15 मई को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
छत्तीसगढ़ पीएटी 2025 परीक्षा 15 मई को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर (CG Vyapam) ने छत्तीसगढ़ प्री एग्रीकल्चर टेस्ट 2025 (CG PAT 2025) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर सीजी पीएटी 2025 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। सीजी पीएटी 2025 पंजीकरण की अंतिम तिथि 21 अप्रैल है।

शैक्षणिक योग्यता के अनुसार, किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण छात्र सीजी पीएटी 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं। अनिवार्य विषय के रूप में पीसीएम या पीसीबी या कृषि विज्ञान, कृषि गणित, फसल उत्पादन और बागवानी (इनमें से कोई भी) का अध्ययन उम्मीदवार ने किया हो।

सीजी पीएटी 2025 रजिस्ट्रेशन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा। ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए है। रिजर्व कैटेगरी जैसे एससी/ एसटी आवेदकों के लिए फीस 200 रुपए है। छत्तीसगढ़ पीएटी 2025 रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम में किया जाएगा।

Also readCG PPT 2025 Registration: सीजी पीपीटी और प्री एमसीए प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण शुरू, एग्जाम डेट जानें

कक्षा 12वीं में 50% अंक वाले सामान्य वर्ग के कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। रिजर्व कैटेगरी को 5% की छूट दी जाएगी। सीजी पीएटी 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करते समय सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों की आयु 25 वर्ष तथा एससी/ एसटी/ ओबीसी/ पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों की आयु 28 वर्ष होनी चाहिए।

छत्तीसगढ़ प्री एग्रीकल्चर टेस्ट 2025 के लिए पंजीकरण समाप्त होने के बाद उम्मीदवार 22 से 24 अप्रैल तक आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे। CG PAT 2025 परीक्षा 15 मई को एक पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक कराई जाएगी। सीजी पीएटी 2025 एडमिट कार्ड 7 मई को जारी किया जाएगा।

सीजी पीएटी 2025 परीक्षा पैटर्न के अनुसार, सीजी पीएटी परीक्षा ऑफलाइन मोड में कराई जाएगी। प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में उपलब्ध होगा। सीजी पीएटी 2025 पेपर में कुल 200 प्रश्न होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को एक अंक दिया जाएगा, जबकि गलत उत्तर के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications