CG Pre MCA 2025 Registration: सीजी पीपीटी, प्री-एमसीए के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार 12 से 14 अप्रैल तक अपने आवेदन फॉर्म में आवश्यक बदलाव कर सकेंगे।
Abhay Pratap Singh | March 17, 2025 | 05:54 PM IST
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (CGPEB) ने सीजी प्री-पॉलिटेक्निकल टेस्ट 2025 (CG PPT 2025) और सीजी प्री मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन 2025 (CG MCA 2025) प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट vyapameg.cgstate.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सीजी पीपीटी 2025 एंट्रेंस एग्जाम और सीजी प्री एमसीए 2025 प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण 13 मार्च से शुरू है। पात्र उम्मीदवार अंतिम तिथि 11 अप्रैल तक या उससे पहले रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म भरने के लिए सामान्य/ओबीसी/रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क क्रमशः 200/150/100 रुपए है।
सफलतापूर्वक पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार 12 अप्रैल से 14 अप्रैल तक शाम 5 बजे से पहले अपने सीजी पीपीटी और प्री एमसीए आवेदन फॉर्म में आवश्यक बदलाव कर सकेंगे। छत्तीसगढ़ प्री-पॉलिटेक्निकल टेस्ट 2025 और सीजी प्री एमसीए प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन 1 मई को ऑफलाइन मोड में किया जाएगा।
Also readAIBE 19 Result 2024: एआईबीई 19 रिजल्ट 20 मार्च को हो सकता है जारी, जानें लेटेस्ट अपडेट, डाउनलोड लिंक
सीजी पीपीटी 2025 परीक्षा सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक एक ही पाली में तथा प्री एमसीए प्रवेश परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। CG PPT परीक्षा 33 जिला मुख्यालयों पर, जबकि प्री एमसीए प्रवेश परीक्षा बिलासपुर, रायपुर के एक केंद्र पर होगी।
न्यूनतम 30% अंकों के साथ कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार CG PPT 2025 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। प्री एमसीए प्रोग्राम के लिए स्नातक डिग्री व गणित विषय के साथ कक्षा 12 पास कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए सीजीपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
बोर्ड की ओर से दोनों परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड 22 अप्रैल को जारी किए जाएंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है। परीक्षा का माध्यम हिंदी और अंग्रेजी दोनों होगा। प्रश्न पत्र में कुल 150 प्रश्न होंगे, प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा। पेपर में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स से प्रश्न पूछे जाएंगे।