Abhay Pratap Singh | October 30, 2025 | 11:26 AM IST | 2 mins read
आरएसएसबी कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर 2025 रिजल्ट की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर की जाएगी।

नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) भर्ती परीक्षा 2025 का परिणाम जल्द ही जारी किए जाने की उम्मीद है। आरएसएसबी अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि सीएचओ परीक्षा 2025 का परिणाम 30 या 31 अक्टूबर को जारी किया जा सकता है।
बोर्ड की घोषणा के बाद परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार आरएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर राजस्थान सीएचओ 2025 रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे। आरएसएसबी सीएचओ 2025 परीक्षा 8 जून को राज्यभर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर कराई गई थी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 2,634 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों को भरा जाएगा।
आरएसएसबी चेयरमैन आलोक राज ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर अभ्यर्थी द्वारा पूछे गए सवाल - “क्या आज सीएचओ परिणाम जारी हो जाएगा?” - का जवाब देते हुए लिखा, “अग्रवाल साब, रघुकुल रीत वचन देने पर होती है, न कि प्रयास और प्लान करने पर। वैसे 30 अक्टूबर नहीं, CHO का 30/31 अक्टूबर का प्लान था/है।”
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अग्रवाल साहब (विकास) नामक यूजर ने आरएसएसबी चेयरमैन द्वारा एनएचएम भर्तियों पर दी गई जानकारी को शेयर करते हुए पूछा था, “रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाई। सर, आपके वचन के मुताबिक आज सीएचओ परिणाम जारी हो जाएगा क्या?”
इससे पहले आलोक राज ने कहा था कि कुछ भर्तियों के पद बढ़ाए गए हैं और संशोधित विज्ञापन जल्द जारी होगा। उन्होंने बताया था कि बाकी भर्तियों के परिणाम 30/31 अक्टूबर तक जारी करने की योजना है, जिसमें सीएचओ भर्ती भी शामिल है। वहीं, शेष भर्तियों के परिणाम नवंबर के पहले सप्ताह में घोषित करने का प्रयास किया जाएगा।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके राजस्थान सीएचओ रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकेंगें: