RPSC AFDO 2024: सहायक मत्स्य विकास अधिकारी भर्ती के लिए विचारित कैंडिडेट की सूची जारी, आगे की प्रक्रिया जानें

Abhay Pratap Singh | October 29, 2025 | 12:23 PM IST | 2 mins read

आरपीएससी एएफडीओ 2024 डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र (DAF) भरना होगा।

आरपीएससी एएफडीओ 2025 परीक्षा 29 जुलाई को आयोजित की गई थी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
आरपीएससी एएफडीओ 2025 परीक्षा 29 जुलाई को आयोजित की गई थी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सहायक मत्स्य विकास अधिकारी (Assistant Fisheries Development Officer) प्रतियोगी परीक्षा 2024 में विचारित कैंडिडेट की सूची जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार, आरपीएससी एएफडीओ भर्ती 2025 के तहत दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया के लिए कुल 31 अभ्यर्थियों को अस्थाई रूप से शॉर्टलिस्ट किया गया है।

नोटिस में कहा गया कि, विचारित सूची में प्रोविजनल रूप से शामिल उम्मीदवारों को एसएसओ आईडी के माध्यम से ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र (DAF) भरना होगा। विस्तृत आवेदन-पत्र भरने के लिए लिंक 1 से 7 नवंबर (रात 11:59 बजे) तक खोला जाएगा। डीएएफ और दस्तावेजों की जांच मत्स्य विभाग, जयपुर द्वारा की जाएगी।

आयोग ने बताया कि, यह सूची चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता सुनिश्चित करने के क्रम में केवल दस्तावेज सत्यापन के उद्देश्य से है। यह चयन सूची/ वरीयता सूची नहीं है। अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की सूची (परिणाम) संबंधित विभाग द्वारा दस्तावेज सत्यापन के बाद उपलब्ध कराई जाएगी।

Also readRSSB Surveyor and Mine Foreman 2024: दस्तावेज सत्यापन में अनुपस्थित कैंडिडेट के लिए अंतिम अवसर, शेड्यूल जानें

राजस्थान सहायक मत्स्य विकास अधिकारी भर्ती 2024 के लिए दस्तावेज सत्यापन से संबंधित सूचना मत्स्य विभाग द्वारा अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराई जाएगी। आयोग द्वारा इस संबंध में कैंडिडेट को सूचित नहीं किया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन के लिए निर्धारित तिथि में उपस्थित नहीं होने पर अभ्यर्थियों को अपात्र माना जाएगा।

आधिकारिक सूचना के अनुसार, “ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने व सबमिट करने के बाद प्रिंट ऑप्शन पर जाकर विस्तृत आवेदन पत्र को 2 प्रतियों में प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रखें लें। निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर विस्तृत आवेदन-पत्र (दो प्रतियों में) व सभी मूल दस्तावेजों एवं स्वयं सत्यापित प्रतियों के साथ अभ्यर्थी उपस्थित हों।”

RPSC Assistant Fisheries Development Officer Recruitment 2024: विस्तृत आवेदन-पत्र कैसे भरें?

विचारित सूची में अस्थाई रूप से शामिल अभ्यर्थी अपने एसएसओ आईडी के माध्यम से रिक्रूटमेंट पोर्टल पर जाएं। इसके बाद, माय रिक्रूटमेंट पर विजिट करें। फिर, डीटेल्ड फॉर्म कम स्क्रूटनी- अप्लाई नाउ का चयन करें और अपना विस्तृत आवेदन पत्र ऑनलाइन भरें। अधिक जानकारी के लिए आरपीएससी की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications