RSSB CHO Result 2025: आरएसएसबी सीएचओ रिजल्ट, कटऑफ rssb.rajasthan.gov.in पर घोषित, राजेश गोस्वामी रहे टॉपर

Santosh Kumar | October 31, 2025 | 03:26 PM IST | 1 min read

आरएसएसबी सीएचओ भर्ती 2025 परीक्षा 8 जून को आयोजित की गई। इसमें कुल 3,934 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) पद शामिल हैं।

राजेश गिरी गोस्वामी ने आरएसएसबी सीएचओ भर्ती 2025 परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करके टॉप किया है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
राजेश गिरी गोस्वामी ने आरएसएसबी सीएचओ भर्ती 2025 परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करके टॉप किया है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएसबी) ने आज आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर सीएचओ (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी) भर्ती परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। बोर्ड ने चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। परिणामों के साथ, आरएसएसबी ने कटऑफ अंक भी जारी किए हैं, जो विभिन्न श्रेणियों के लिए अलग-अलग हैं। राजेश गिरी गोस्वामी ने आरएसएसबी सीएचओ भर्ती 2025 परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करके टॉप किया है।

आरएसएसबी सीएचओ भर्ती 2025 परीक्षा 8 जून को आयोजित की गई थी। इसमें कुल 3,934 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) पद शामिल हैं, जिनमें गैर-अनुसूचित क्षेत्रों के लिए 3,169 और अनुसूचित क्षेत्रों के लिए 769 पद शामिल हैं।

RSSB CHO Result 2025: स्क्रूटनी फॉर्म आवेदन डेट

बोर्ड ने परिणाम पीडीएफ प्रारूप में उपलब्ध कराया है जिसमें बोर्ड ने डिलीट प्रशनों का विवरण भी साझा किया है। कुल 1,135 अभ्यर्थियों को 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में कोई विकल्प नहीं भरने के कारण अयोग्य घोषित किया गया है।

मेरिट सूची में शामिल सफल उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए विस्तृत आवेदन सह स्क्रूटनी फॉर्म भरना होगा। पोर्टल 8 से 14 नवंबर तक खुला रहेगा। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए परिणाम पीडीएफ देख सकते हैं।

Also readRSSB Conductor Admit Card 2025: आरएसएसबी कंडक्टर परीक्षा की सिटी स्लिप कल होगी जारी, जानें एडमिट कार्ड डेट

Rajasthan RSSB CHO Result 2025: टॉप 10 उम्मीदवारों के नाम

नीचे दी गई तालिका आरएसएसबी सीएचओ मेरिट सूची 2025 के शीर्ष 10 उम्मीदवारों का विवरण प्रदान करती है-

रैंकअंक

रोल नंबर

उम्मीदवार का नाम

श्रेणी

1

357.7941

331330

राजेश गिरी गोस्वामी

सामान्य

2

346.7353

279275

अंकित प्रजापत

ओबीसी

3

343.9706

267682

सज्जाद कुरैशी

ओबीसी

4

340.5000

273594

अरुण भारद्वाज

सामान्य

5

340.1176

269492

मयंक सिंह

सामान्य

6

339.6471

262056

किशन लाल भाट

ओबीसी

7

339.5588

333263

विकास शर्मा

ओबीसी

8

338.9412

300839

अमन शर्मा

सामान्य

9

334.3529

333763

शालिनी डांगी

ओबीसी

10

334.0000

313526

सतीश कुमार

एससी

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications