BPSC 71st Prelims Answer Key 2025: बीपीएससी 71वीं सीसीई प्रीलिम्स फाइनल आंसर की जारी, डाउनलोड चरण जानें

Abhay Pratap Singh | October 31, 2025 | 12:29 PM IST | 2 mins read

बीपीएससी इंटिग्रेटेड 71th सीसीई प्रीलिम्स एग्जाम जनरल स्टडीज (GS) विषय के लिए 13 सितंबर, 2025 को आयोजित की गई थी।

बीपीएससी 71वीं सीसीई प्रीलिम्स अंतिम उत्तर कुंजी पीडीएफ में जारी की गई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बीपीएससी 71वीं सीसीई प्रीलिम्स अंतिम उत्तर कुंजी पीडीएफ में जारी की गई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 31 अक्टूबर को एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी सामान्य ज्ञान (GS) पेपर के लिए जारी कर दी है। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर बीपीएससी 71वीं सीसीई प्रीलिम्स फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

बीपीएससी 71वीं सीसीई प्रीलिम्स परीक्षा 2025 की अंतिम उत्तर कुंजी पीडीएफ फॉर्मेट में जारी की गई है, जिसे डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता नहीं है। बीपीएससी 71वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा जनरल स्टडीज विषय के लिए 13 सितंबर, 2025 को आयोजित की गई थी।

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, “एकीकृत- 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के अंतिम आदर्श उत्तर दिनांक 31/10/2025 से आयोग के वेबसाइट पर प्रदर्शित रहेंगे। अभ्यर्थी अपनी सुविधानुसार आयोग की वेबसाइट पर जाकर अंतिम आदर्श उत्तर देख सकते हैं।”

Also readUPSC Result 2025: यूपीएससी कंबाइंड जियो साइंटिस्ट फाइनल रिजल्ट upsc.gov.in पर घोषित, उम्मीदवारों की लिस्ट जारी

बीपीएससी 71वीं सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर की 19 सितंबर को जारी की गई थी और उम्मीदवारों को आपत्तियां दर्ज कराने के लिए 21 से 27 सितंबर, 2025 तक का समय दिया गया था। उम्मीदवारों से प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा के बाद आयोग ने एकीकृत 71वीं सीसीई फाइनल आंसर की जारी की है।

BPSC Integrated 71st CCE Prelims Final Answer Key: डाउनलोड करें

निम्नलिखित चरणों का पालन करके बिहार 71वीं सीसीई फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं:

  • आधिकारिक बीपीएससी की वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, 71वीं प्रीलिम्स फाइनल आंसर की लिंक पर क्लिक करें।
  • बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स अंतिम उत्तर कुंजी नई विंडो में खुलेगी।
  • इसे जांचें, डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

BPSC 71st CCE Prelims Result 2025: जल्द आएगा रिजल्ट

बीपीएससी द्वारा 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम जल्द ही जारी किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवार ही चयन प्रक्रिया के अगले चरण यानी बीपीएससी 71वीं सीसीई मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र होंगे। नवीनतम अपडेट के लिए बीपीएससी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications