Abhay Pratap Singh | October 31, 2025 | 11:25 AM IST | 2 mins read
छत्तीसगढ़ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक भर्ती 2025 के लिए लिखित परीक्षा राज्य के 10 जिलों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर कराई जाएगी।

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam), रायपुर द्वारा सीजी ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक भर्ती 2025 परीक्षा (HGMF25) के लिए एडमिट कार्ड 3 नवंबर को जारी किया जाएगा। परीक्षा के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
सीजी व्यापम रूरल हेल्थ कोऑर्डिनेटर 2025 एग्जाम 9 नवंबर को राज्य के 10 जिलों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक निर्धारित है। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को सीजी ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक एडमिट कार्ड 2025 के साथ एक मूल फोटो पहचान पत्र लाना होगा।
नोटिस के अनुसार, परीक्षार्थियों को कम से कम दो घंटे पहले अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। मूल पहचान पत्र से पहचान और फ्रिक्सिंग के बाद ही परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति दी जाएगी। प्रवेश पर पर अंकित समय के बाद अभ्यर्थी को किसी भी स्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को डाक से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा।”
Also readCG Vyapam Exam Calendar 2026: सीजी व्यापम एग्जाम कैलेंडर 2026 जारी, अप्रैल से शुरू होंगी परीक्षाएं
सीजी व्यापम ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक परीक्षआ 2025 में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को दिशानिर्देश का पालन करना अनिवार्य है: