SWAYAM July 2025: स्वयं जुलाई सेमेस्टर एग्जाम के लिए पंजीकरण की तिथि 2 नवंबर तक बढ़ी, संशोधित शेड्यूल जानें

Abhay Pratap Singh | October 31, 2025 | 10:27 AM IST | 1 min read

स्वयं जुलाई 2025 सेमेस्टर एग्जाम 648 पाठ्यक्रमों के लिए 11, 12, 13 और 14 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।

एनटीए स्वयं जुलाई आवेदन सुधार विंडो अब 4 से 6 नवंबर, 2025 तक खुली रहेगी। (प्रतीकात्कम-फ्रीपिक)
एनटीए स्वयं जुलाई आवेदन सुधार विंडो अब 4 से 6 नवंबर, 2025 तक खुली रहेगी। (प्रतीकात्कम-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) ने स्वयं जुलाई 2025 सेमेस्टर एग्जाम (SWAYAM July 2025 Semester Exam) के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 2 नवंबर तक बढ़ा ही है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in/swayam पर जाकर एनटीए स्वयं जुलाई 2025 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एनटीए स्वयं जुलाई 2025 सेमेस्टर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 8 अक्टूबर से शुरू है। इससे पहले, आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर निर्धारित की गई थी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कहा कि उम्मीदवारों से प्राप्त कई अनुरोधों के जवाब में SWAYAM जुलाई 2025 पंजीकरण की समय सीमा बढ़ा दी गई है।

स्वयं जुलाई सेमेस्टर 2025 एग्जाम 648 पाठ्यक्रमों के लिए 11, 12, 13 और 14 दिसंबर को दो पालियों में तीन-तीन घंटे की अवधि में आयोजित की जाएगी। परीक्षा एजेंसी एनटीए प्रत्येक सेमेस्टर में ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स के लिए हाइब्रिड मोड यानी कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) और पेन-एवं-पेपर मोड में परीक्षा आयोजित करती है।

Also readAISSEE 2026 Registration: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा पंजीकरण की तिथि 9 नवंबर तक बढ़ी, संशोधित शेड्यूल जानें

एनटीए स्वयं जुलाई परीक्षा 2025 का कार्यक्रम और पेपरवाइज परीक्षा तिथियां आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और exams.nta.nic.in/swayam पर उपलब्ध हैं। आवेदन में किसी भी तरह की समस्या होने पर अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर कॉल या swayam@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।

NTA Swayam July 2025 Registration: संशोधित शेड्यूल

कैंडिडेट नीचे सारणी में एनटीए स्वयं जुलाई 2025 रजिस्ट्रेशन के लिए संशोधित शेड्यूल की जांच कर सकते हैं:

कार्यक्रमपहले की तिथियांसंशोधित तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया8 अक्टूबर से 30 अक्टूबर, 2025 तक8 अक्टूबर से 2 नवंबर, 2025 तक
आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि31 अक्टूबर, 2025 (रात 11:50 बजे)4 नवंबर, 2025 (रात 11:50 बजे)
करेक्शन विंडो1 नवंबर से 3 नवंबर, 2025 (रात 11:50 बजे) तक4 नवंबर से 6 नवंबर, 2025 (रात 11:50 बजे) तक

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications