Santosh Kumar | October 30, 2025 | 11:18 AM IST | 2 mins read
आरएसएसबी परिचालक सीधी भर्ती 2025 परीक्षा 6 नवंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक एक शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।

नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएसबी) कल कंडक्टर भर्ती 2025 परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी करेगा। आरएसएसबी कंडक्टर भर्ती 2025 परीक्षा के लिए पंजीकृत अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in से एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकेंगे। आरएसएसबी ने भर्ती परीक्षा के लिए आवश्यक दिशानिर्देश और एडमिट कार्ड की तिथि भी जारी कर दी हैं।
आरएसएसबी परिचालक सीधी भर्ती परीक्षा 6 नवंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी 31 अक्टूबर से अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से परीक्षा केंद्र के लिए आवंटित जिले की जानकारी देख सकते हैं।
बोर्ड अभ्यर्थियों को अलग से प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र जारी नहीं करेगा। अभ्यर्थी 3 नवंबर से अपने एसएसओ आईडी या आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षार्थी परीक्षा के बाद प्रश्नपत्र पुस्तिका और ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी घर ले जा सकेंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा समय से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा। परीक्षा प्रारंभ होने से 1 घंटा पहले तक प्रवेश की अनुमति होगी।
केंद्र पर अभ्यर्थी की पहचान की पुष्टि ई-प्रवेश पत्र, मूल फोटो पहचान पत्र और आधार कार्ड से की जाएगी। आधार कार्ड पर जन्मतिथि अनिवार्य है। विशेष परिस्थितियों में, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या मतदाता पहचान पत्र मान्य होंगे।
तलाशी/बायोमेट्रिक्स प्रक्रिया पूरी होने के बाद, परीक्षार्थी अपना रोल नंबर जांचकर अपने आवंटित कमरे में बैठ जाएं। परीक्षा केंद्र परिसर में इधर-उधर न घूमें। बोर्ड ने परीक्षा के लिए ड्रेस कोड की जानकारी पहले ही जारी कर दी है।
अभ्यर्थी उत्तर पत्रक की कार्बन प्रति परिणाम प्रक्रिया पूरी होने तक सुरक्षित रखें और बोर्ड द्वारा मांगने पर इसे दिखाना होगा। इसे सुरक्षित न रखने या न देने पर कार्यवाही हो सकती है। गोला भरते समय ध्यान दें कि कार्बन प्रति पर स्पष्ट निशान बनें।