LIC AAO Prelims Result 2025: एलआईसी एएओ प्रीलिम्स रिजल्ट licindia.in पर घोषित, सफल उम्मीदवारों की लिस्ट जारी

Santosh Kumar | October 30, 2025 | 08:45 AM IST | 1 min read

एलआईसी एएओ रिजल्ट 2025 में उत्तीर्ण उम्मीदवार अब मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। मुख्य परीक्षा 8 नवंबर को आयोजित की जाएगी।

एलआईसी एएओ रिजल्ट 2025 पीडीएफ प्रारूप में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
एलआईसी एएओ रिजल्ट 2025 पीडीएफ प्रारूप में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (एएओ) प्रीलिम्स परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जनरलिस्ट पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा में कुल 7,760 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए हैं। सफल उम्मीदवार अब मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। एलआईसी एएओ मुख्य परीक्षा 8 नवंबर को आयोजित की जाएगी।

एलआईसी एएओ 2025 प्रारंभिक परीक्षा देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। एलआईसी एएओ प्रारंभिक परीक्षा के अंक अंतिम चयन में नहीं गिने जाएंगे, लेकिन मुख्य परीक्षा पात्रता निर्धारित करने का प्राथमिक चरण है।

LIC AAO Result 2025: शेष परिणाम आज होगा जारी

एलआईसी एएओ मुख्य परीक्षा के के बाद अंतिम चयन के लिए साक्षात्कार का दौर होगा। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 841 रिक्तियां भरी जाएंगी, जिनमें 760 सहायक प्रशासनिक अधिकारी और 81 सहायक अभियंता पद शामिल हैं।

आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, 3 से 7 अक्टूबर तक आयोजित एलआईसी एएओ (जनरलिस्ट)-2025 भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। शेष परिणाम आज (30 अक्टूबर) को जारी किए जाएंगे।

Also readUPSC CSE Mains 2024 Result: यूपीएससी सीएसई रिजर्व लिस्ट upsc.gov.in पर जारी, सूची में 114 उम्मीदवार शामिल

LIC AAO Prelims Result 2025: एलआईसी एएओ रिजल्ट कैसे देखें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके एलआईसी एएओ प्रारंभिक परीक्षा परिणाम पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं-

  • एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाएं।
  • करियर सेक्शन में जाकर एलआईसी एएओ भर्ती संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • एलआईसी एएओ रिजल्ट 2025 लिंक को ओपन करें।
  • एलआईसी एएओ 2025 रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • रिजल्ट की पीडीएफ फाइल डाउनलोड करके भविष्य के लिए सेव कर लें।

शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अब ऑब्जेक्टिव टेस्ट, डिस्क्रिप्टिव टेस्ट और कंप्यूटर नॉलेज टेस्ट का सामना करना होगा। उम्मीदवार नवीनतम और अधिक जानकारी के लिए एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications