UPSC CSE Mains 2024 Result: यूपीएससी सीएसई रिजर्व लिस्ट upsc.gov.in पर जारी, सूची में 114 उम्मीदवार शामिल

Santosh Kumar | October 29, 2025 | 01:47 PM IST | 1 min read

आयोग ने शेष पदों के लिए 114 और उम्मीदवारों की सिफारिश की है, जिनमें सामान्य श्रेणी से 94, ईडब्ल्यूएस से 5, ओबीसी से 13, एससी से 1 और एसटी श्रेणी से 1 उम्मीदवार शामिल हैं।

यूपीएससी सीएसई 2024 रिजर्व सूची पीडीएफ आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यूपीएससी सीएसई 2024 रिजर्व सूची पीडीएफ आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) 2024 के लिए रिजर्व लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 114 अतिरिक्त उम्मीदवारों को आईएएस, आईएफएस, आईपीएस और अन्य केंद्रीय सेवाओं के शेष पदों के लिए अनुशंसित किया गया है। यूपीएससी सीएसई 2024 रिजर्व सूची पीडीएफ आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है, जिसमें उम्मीदवार अपने रोल नंबर की जांच कर सकते हैं।

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 के परिणाम 22 अप्रैल, 2025 को जारी किए। 1,129 पदों के लिए 1,009 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई थी। आयोग ने नियमों के अनुसार रिजर्व सूची तैयार की है।

UPSC CSE Main Result 2024: 15 अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी प्रोविजनल

अब कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के अनुरोध पर आयोग ने शेष पदों के लिए 114 और उम्मीदवारों की सिफारिश की है, जिनमें सामान्य श्रेणी से 94, ईडब्ल्यूएस से 5, ओबीसी से 13, एससी से 1 और एसटी श्रेणी से 1 उम्मीदवार शामिल हैं।

इन उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया के लिए कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा सीधे सूचित किया जाएगा। आयोग द्वारा जारी यूपीएससी सीएसई परिणाम पीडीएफ के अनुसार, 15 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी प्रोविजनल है।

Also readUPSC NDA, NA I Marks 2025: यूपीएससी ने एनडीए, एनए 1 परीक्षा अंक जारी किए, टॉप 20 उम्मीदवारों की लिस्ट जानें

UPSC Mains Reserve List 2024: यूपीएससी सीएसई रिजर्व लिस्ट

उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में यूपीएससी सीएसई रिजर्व सूची में शीर्ष 20 उम्मीदवारों के नाम, रोल नंबर देख सकते हैं-

क्र.सं.

रोल नंबर

अभ्यर्थी का नाम

1

0317009

स्वप्निल चौहान

2

0854426

अनिरुद्ध राय

3

0818927

कार्तिक बनर्जी

4

3515313

शिवानी चौधरी

5

0511002

हर्ष मंडलिक

6

0312311

अजय यादव

7

0860757

जया सैईय

8

0824097

प्रिया जैन

9

0818044

अनम आमिर

10

3401867

हर्नीत सिंह सुदन

11

6806116

पवित्रा मिश्रा

12

0841858

आकाश ओम त्रिवेदी

13

1704021

शिवांशी सूद

14

0813371

सौम्या जैन

15

0817852

राहते श्रेया नितिन

16

8604696

ठाकुर काजल विजय

17

4903518

श्रद्धा दीक्षित

18

0412301

सिद्धांत सिंह डांगी

19

6204327

हार्दिक कोठारी

20

5811587

योग्य अग्रवाल


Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications