CSIR NET December 2025: सीएसआईआर नेट एप्लीकेशन करेक्शन प्रक्रिया आज से शुरू, लास्ट डेट 1 नवंबर, जानें प्रोसेस

Santosh Kumar | October 30, 2025 | 07:58 AM IST | 1 min read

एनटीए ने उम्मीदवारों को सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2025 आवेदन पत्र में विवरण में सुधार करने का अवसर प्रदान करने का निर्णय लिया है।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी सीएसआईआर नेट 2025 आवेदन पत्र में कुछ विकल्पों में ही सुधार की अनुमति देती है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी सीएसआईआर नेट 2025 आवेदन पत्र में कुछ विकल्पों में ही सुधार की अनुमति देती है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) आज से सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परीक्षा के लिए आवेदन सुधार प्रक्रिया शुरू करेगी। एनटीए ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। जिन उम्मीदवारों के सीएसआईआर नेट 2025 आवेदन पत्र में त्रुटियां हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in के माध्यम से त्रुटि सुधार सकते हैं। ध्यान रहे, परीक्षा एजेंसी आवेदन पत्र में कुछ विकल्पों में ही सुधार की अनुमति देती है।

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी 18 दिसंबर 2025 को भारत भर के विभिन्न शहरों में स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) मोड में संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परीक्षा आयोजित करने जा रही है।

CSIR UGC NET December 2025: 1 नवंबर तक करें सुधार

एनटीए ने उम्मीदवारों को सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2025 आवेदन पत्र में विवरण में सुधार करने का अवसर प्रदान करने का निर्णय लिया है। उम्मीदवार 1 नवंबर (रात 11:50 बजे तक) तक निर्धारित विकल्पों में सुधार कर सकते हैं।

निर्धारित समय सीमा के बाद किसी भी विवरण में कोई सुधार स्वीकार नहीं किया जाएगा। अतिरिक्त शुल्क (जहां लागू हो) संबंधित उम्मीदवार द्वारा क्रेडिट/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई के माध्यम से भुगतान किया जाएगा।

Also readUGC: यूजीसी ने ओडीएल कार्यक्रमों की मान्यता के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की, 10 नवंबर लास्ट डेट

CSIR NET December 2025: सुधार से संबंधित विवरण

उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में सीएसआईआर नेट 2025 आवेदन पत्र में सुधार से संबंधित विवरण देख सकते हैं-

आवेदन पत्र में सुधार से संबंधित विवरण

विवरण (फील्ड्स)

अभ्यर्थियों को इन विवरणों को बदलने की अनुमति नहीं होगी:

  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आईडी
  • स्थायी एवं वर्तमान पता

अभ्यर्थियों को इन विवरणों में से किसी एक को बदलने की अनुमति होगी:

  • अभ्यर्थी का नाम
  • पिता का नाम
  • माता का नाम
  • फोटो (अपलोड)
  • हस्ताक्षर (अपलोड)
  • स्नातक संबंधी विवरण
  • स्नातकोत्तर संबंधी विवरण
  • जन्मतिथि
  • लिंग
  • वर्ग
  • उपवर्ग / दिव्यांग (PwBD)

अभ्यर्थी परीक्षा शहर (सभी 4 प्राथमिकताएं) बदल सकते हैं

  • परीक्षा शहर चयन (सभी 4 विकल्प)

सुधार अवधि के दौरान विषय को संपादित करने का विकल्प उपलब्ध रहेगा


Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications