Santosh Kumar | January 31, 2026 | 12:07 PM IST | 2 mins read
एसएससी सीजीएल आंसर की चेक करने के लिए, कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करके पोर्टल पर लॉग इन करना होगा।

नई दिल्ली: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर एसएससी सीजीएल टियर 2 आंसर की 2026 जारी कर दी है। एसएससी सीजीएल टियर 2 आंसर की प्रोविजनल है जिसमें परीक्षा में पूछे गए सवालों के सही जवाब दिए गए हैं। उम्मीदवार अब अपनी आंसर की और रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड कर सकते हैं और अपने स्कोर का अंदाजा लगा सकते हैं। आयोग की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है।
इसमें में कहा गया है कि एसएससी ने 18 और 19 जनवरी को देश भर के अलग-अलग सेंटर्स पर सीजीएल टियर-II परीक्षा आयोजित की। आंसर की, रिस्पॉन्स शीट के साथ अब उपलब्ध है और इसे ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
एसएससी सीजीएल आंसर की चेक करने के लिए, कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करके पोर्टल पर लॉग इन करना होगा। आंसर की पर आपत्तियां 3 फरवरी को रात 8 बजे तक ऑनलाइन सबमिट की जा सकती हैं।
हर सवाल के लिए ₹50 की फीस लगेगी। 3 फरवरी, 2026 को रात 8 बजे के बाद सबमिट की गई किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवार अपनी रिस्पॉन्स शीट प्रिंट कर सकते हैं, समय सीमा के बाद ये उपलब्ध नहीं होंगी।
जारी अधिसूचना में कहा गया है कि सेव किया गया क्वेश्चन पेपर केवल पर्सनल इस्तेमाल और सेल्फ-एनालिसिस के लिए है। इस बारे में एक अंडरटेकिंग चैलेंज मैनेजमेंट पोर्टल में शामिल की गई है, जो लॉग इन करने पर कैंडिडेट्स को दिखेगी।
आयोग अंतिम परिणाम जारी करने से पहले उम्मीदवारों से ऑप्शन-कम-प्रेफरेंस मांगेगा। इसके लिए जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी, जिसमें तय समय के भीतर प्रेफरेंस भरने के लिए पोर्टल पर विंडो खोले जाने की जानकारी दी जाएगी।
आगे के अपडेट के लिए वे रेगुलर रूप से एसएससी और संबंधित रीजनल वेबसाइट चेक करते रहें। अगर कोई कैंडिडेट तय समय के अंदर प्रेफरेंस सबमिट नहीं करता है, तो फाइनल रिजल्ट में उसे किसी भी पोस्ट के लिए नहीं माना जाएगा।
यह अवसर मुख्य रूप से उन उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने 12वीं क्लास पास की है। योग्य उम्मीदवार सीजी व्यापम की ऑफिशियल वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in के जरिए भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Santosh Kumar