Saurabh Pandey | October 29, 2025 | 05:11 PM IST | 3 mins read
राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी से असंतुष्ट उम्मीदवार 8 नवंबर से 10 नवंबर तक इसके खिलाफ अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे।

नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएसबी) ने राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने की तिथियां घोषित कर दी हैं। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से अंतरिम उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।
राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी से असंतुष्ट उम्मीदवार 8 नवंबर से 10 नवंबर तक इसके खिलाफ अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे।
आरएसएसबी की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि बोर्ड द्वारा 19 सितंबर से 21सितंबर 2025 तक आयोजित चतुर्थ श्रेणी ग्रेड-IV भर्ती परीक्षा-2024 (परीक्षा कोड-DS22, A23Z, 1XY2, DB29, 56HH, & JK1) के मास्टर प्रश्न पत्र तथा इनकी प्रारंभिक उत्तर कुंजियां बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दी गई हैं।
यदि किसी परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र में शामिल किसी प्रश्न अथवा इसके उत्तर के संबंध में कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ 8 नवंबर से 10 नवंबर 2025 अपनी ऑनलाइन आपत्ति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर दर्ज करवा सकते हैं।
ऐसे अभ्यर्थियों जिन्होनें ऑफलाइन आवेदन किया है एवं परीक्षा में शामिल हुए हैं, ऐसे किसी परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र में शामिल किसी प्रश्न अथवा इसके उत्तर के संबंध में कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ 3नवंबर सुबह 10 बजे से 6नवंबर 2025 समय शाम 6 बजे तक अपनी ऑफलाइन आपत्ति निर्धारित फॉर्म में व्यक्तिशः उपस्थित होकर बोर्ड कार्यालय के स्वागत कक्ष में जमा करवा सकते हैं।
केवल वे अभ्यर्थी जिन्होनें ऑफलाइन आवेदन किया है एवं परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे ही निर्धारित समयावधि में ऑफलाइन आपत्ति प्रस्तुत कर सकेंगे, अन्य अभ्यर्थी नहीं।
परीक्षार्थियों को परीक्षा में अलग-अलग सेट के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए गए थे। अपलोड किए गए मास्टर प्रश्न पत्र में उनको उपलब्ध कराए गए प्रश्न पत्र के सभी प्रश्न अलग-अलग क्रमांक पर शामिल हैं। उनके प्रश्न पत्र में किसी प्रश्न के उत्तर के दिए गए विकल्पों का क्रम भी अपलोड किए गए मास्टर प्रश्न पत्र के प्रश्न के उत्तर के विकल्पों में भिन्न क्रम में हो सकता है। अतः यह भी सूचित किया जाता है कि वे बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए गए मास्टर प्रश्न पत्र की प्रश्न संख्या और उत्तर के विकल्पों के क्रम के आधार पर ही अपनी आपत्तियां दर्ज करें।
बोर्ड द्वारा प्रत्येक आपत्ति का शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है। इसके लिए परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन आपत्ति के लिंक पर जाकर अपनी एसएसओ आई.डी. के माध्यम से शुल्क ई-मित्र पेमेन्ट गेट-वे या ई-मित्र कियोस्क पर, जितने प्रश्नों पर आपत्तियां करनी है, उसके अनुसार प्रति प्रश्न 100 रुपये की दर से आपत्ति शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
आपत्ति शुल्क भुगतान के लिए सर्विस चार्जेज ई-मित्र द्वारा अलग से लिया जाएगा। बिना शुल्क आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी। ऑनलाइन आपत्तियों का लिंक केवल 8 नवंबर से 10 नवंबर 2025 तक ही उपलब्ध रहेगा। अन्य किसी माध्यम से अथवा निर्धारित तिथि के बाद भेजी गई आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएगी। आपत्तियां केवल एक बार ही ली जाएगी।
आपत्तियों के लिये पोर्टल पर Standard, Authentic पुस्तकों के प्रमाण ही ऑनलाइन संलग्न करें। ऐसे प्रमाण के प्रत्येक पेज पर अपना रोल नंबर और संबंधित प्रश्न की क्रम संख्या लिखकर ही अपलोड करें। संदर्भ में पुस्तक का नाम, लेखकों के नाम, प्रकाशक का नाम, संस्करण वर्ष और पेज संख्या भी लिखा जाना आवश्यक है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED) के संविदा सपोर्ट इंजीनियर के विभिन्न पदों के लिए सीधी भर्ती 2025 के कुल 1050 पदों पर भर्ती के लिए 16 जुलाई 2025 को संक्षिप्त विज्ञप्ति जारी की गई थी।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के प्रस्तावा के अनुसार बोर्ड द्वारा 1050 पदों के लिए जारी संक्षिप्त विज्ञप्ति को निरस्त / प्रत्याहरित (Withdraw) की जाती है।
संशोधित कार्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर उपलब्ध है। इस भर्ती अभियान के तहत 500 रिक्तियां भरी जाएंगी। एमपी पुलिस एएसआई, सूबेदार भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क और सुधार विंडो 3 नवंबर तक सक्रिय रहेगी।
Santosh Kumar