MP Police Recruitment 2025: एमपी पुलिस एएसआई, सूबेदार भर्ती आवेदन की तिथि 30 अक्टूबर तक बढ़ी, करेक्शन डेट जानें

Santosh Kumar | October 18, 2025 | 11:46 AM IST | 2 mins read

एमपी पुलिस सूबेदार (स्टेनोग्राफर) और एएसआई भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

एमपी पुलिस भर्ती 2025 संशोधित कार्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर उपलब्ध है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एमपी पुलिस भर्ती 2025 संशोधित कार्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर उपलब्ध है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (एमपीईएसबी) ने सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) और सूबेदार (स्टेनोग्राफर) पदों के लिए एमपी पुलिस भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। संशोधित कार्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर उपलब्ध है। इस भर्ती अभियान के तहत 500 रिक्तियां भरी जाएंगी। एमपी पुलिस एएसआई, सूबेदार भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क और सुधार विंडो 3 नवंबर तक सक्रिय रहेगी।

सुधार विंडो उम्मीदवारों को अपने विवरण, जैसे नाम, जन्मतिथि या अन्य जानकारी संशोधित करने की अनुमति देगी। लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा, कौशल परीक्षा (स्टेनोग्राफी), दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा होगी।

मध्य प्रदेश के निवासियों के लिए सामान्य वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क ₹500 और एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए ₹250 है। पुलिस विभागीय परीक्षा शुल्क सामान्य वर्ग के लिए ₹200 और आरक्षित वर्ग के लिए ₹100 है।

MP Police Recruitment 2025: एमपी पुलिस भर्ती परीक्षा तिथि

एमपी एएसआई और सूबेदार पदों के लिए एमपी पुलिस भर्ती परीक्षा 10 दिसंबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

एमपी पुलिस सूबेदार (स्टेनोग्राफर) और एएसआई भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

Also readMP Police Recruitment 2025: एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में ट्रांसजेंडर्स भी कर सकेंगे आवेदन, दोबारा खुली विंडो

MP Police Vacancy 2025: आवेदन के लिए पात्रता मानदंड

मध्य प्रदेश पुलिस सूबेदार (स्टेनोग्राफर) और एएसआई पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हायर सेकेंडरी परीक्षा या हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (10+2) उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

सूबेदार (स्टेनोग्राफर) के लिए, उन्हें किसी समकक्ष मान्यता प्राप्त संस्थान से शॉर्टहैंड (100 शब्द प्रति मिनट) परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। एएसआई के लिए, उन्हें हिंदी टाइपिंग परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। रूल बुक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications