RSSB DEO DV Schedule 2025: आरएसएसबी डाटा एंट्री ऑपरेटर डीवी शेड्यूल जारी, चयनित अभ्यर्थियों की सूची जांचें

Abhay Pratap Singh | January 20, 2026 | 02:35 PM IST | 1 min read

आरएसएसबी डीईओ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 2025 का आयोजन ‘निदेशालय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, स्वास्थ्य भवन, तिलक मार्ग, सी-स्कीम, जयपुर’ के डीएमएचएस हॉल में किया जाएगा।

आरएसएसबी डीईओ डीवी 2025 के लिए कुल 73 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने 20 जनवरी को डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) भर्ती 2025 के लिए दस्तावेज सत्यापन (DV) कार्यक्रम जारी कर दिया है। नवीनतम अधिसूचना के अनुसार, चयनित उम्मीदवारों के लिए आरएसएसबी डीईओ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 2025 का आयोजन 27 जनवरी, 2026 को सुबह 10:00 बजे से किया जाएगा।

राजस्थान डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती 2025 के लिए दस्तावेज सत्यापन कार्यक्रम आरएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध करा दिया गया है। आरएसएसबी डीईओ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए कुल 73 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।

नोटिस के अनुसार, अभ्यर्थी अपने नाम के सामने अंकित तिथि एवं समय पर ‘निदेशालय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, स्वास्थ्य भवन, तिलक मार्ग, सी-स्कीम, जयपुर’ के डीएमएचएस हॉल में मूल दस्तावेज एवं डॉक्यूमेंट की स्व-हस्ताक्षरित छाया प्रति, आवेदन पत्र एवं स्क्रूटिनी फॉर्म की प्रति के साथ दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित हो।”

Also read Rajasthan 4th Grade Result 2025: राजस्थान ग्रेड 4 रिजल्ट rssb.rajasthan.gov.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

बोर्ड ने कहा कि संविदा डाटा एंट्री ऑपरेटर (Contractual DEO ) भर्ती 2025 के क्रम में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 73 अभ्यर्थियों की सूची दस्तावेज सत्यापन के लिए उपलब्ध कराई गई है। आरएसएसबी डीईओ डीवी समय सारणी में चयनित कैंडिडेट के रोल नंबर, नाम, जन्म तिथि, रिपोर्टिंग टाइम और आवेदन संख्या जांच सकते हैं।

आरएसएसबी डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती 2025 से संबंधित अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को आरएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करने की सलाह दी गई है।

RSSB Data Entry Operator 2025 DV Schedule: डाउनलोड करें

निम्नलिखित चरणों का पालन करके कैंडिडेट डाटा एंट्री ऑपरेटर डीवी शेड्यूल 2025 जांच सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।
  • होमपेज पर उपलब्ध, ‘लेटेस्ट न्यूज’ सेक्शन पर क्लिक करें।
  • ‘डाटा एंट्री ऑपरेटर डीवी शेड्यूल 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवार रोल नंबर, नाम व अन्य विवरण जांचें और डाउनलोड करें।
MakeCAREERS360
My Trusted Source
Add as a preferred source on google
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]