RRB ALP Recruitment 2024: आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट पद के लिए रिक्तियां बढ़ी; अब 18,799 वैकेंसी भरी जाएंगी
आरआरबी एएलपी भर्ती 2024 से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं।
Abhay Pratap Singh | June 20, 2024 | 08:20 AM IST
नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) पदों पर भर्ती के लिए रिक्तियों में संशोधन किया है। आरआरबी एएलपी पदों के लिए रिक्तियों की कुल संख्या बढ़ाकर 18,799 कर दी गई है। आरआरबी एएलपी 2024 भर्ती परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 20 जनवरी से 19 फरवरी तक आयोजित की गई थी।
इससे पहले, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से आरआबी एएलबी भर्ती 2024 के माध्यम से सहायक लोको पायलट की कुल 5,696 रिक्तियां भरी जानी थी। सूचना के अनुसार, रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जल्द ही आरआरबी एएलपी भर्ती परीक्षा 2024 के लिए परीक्षा तिथियों की घोषणा की जाएगी।
आधिकारिक सूचना में कहा गया कि, “रेलवे भर्ती बोर्ड ने भारतीय रेलवे में 5,696 रिक्तियों के साथ सहायक लोको पायलट (एएलपी) की भर्ती के लिए सीईएन 01/2024 जारी किया है। जोनल रेलवे से प्राप्त अतिरिक्त मांग की समीक्षा की गई है और सहायक लोको पायलट (एएलपी) के रिक्त पदों को बढ़ाकर 18,799 कर दिया गया है।”
नोटिस में आगे कहा गया कि, “आरआरबी द्वारा समुदायवार रिक्तियों के विवरण के लिए नोटिस बाद में आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित की जाएगी। विवरण जारी होने के बाद मौजूदा उम्मीदवारों को आरआरबी की अपनी पसंद को संशोधित करने का अवसर भी दिया जाएगा।”
आरआरबी एएलपी परीक्षा 2024 में पात्र होने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी। इसके अलावा, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
आरआरबी एएलपी 2024 चयन प्रक्रिया में पांच चरण कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी-1), सीबीटी-2, कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षा (सीबीएटी), दस्तावेज सत्यापन (डीवी) और चिकित्सा परीक्षा (एमई) को शामिल किया गया है। आरआरबी एएलपी भर्ती 2024 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- CAT 2024: कैट 50-60 पर्सेंटाइल पर एमबीए एडमिशन वाले कॉलेजों की लिस्ट, जानें शुल्क, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- CLAT 2025 Exam: एनएलयू के अलावा भारत के शीर्ष 10 लॉ कॉलेज; एलिजिबिलिटी, फीस और पैकेज जानें
- CAT Score Vs Percentile: कैट स्कोर बनाम पर्सेंटाइल, जानें कैलकुलेशन का तरीका, सेक्शन वाइज एनालिसिस
- CAT 2024: कम कैट स्कोर स्वीकार करने वाले टॉप 10 एमबीए कॉलेज; एलिजिबिलिटी और फीस जानें
- CAT 2024: आईआईएम इंदौर एमबीए एडमिशन, कैट कटऑफ पर्सेंटाइल, चयन प्रक्रिया, पीआई वेटेज
- CAT Exam 2024: आईआईएम लखनऊ के एमबीए प्रवेश मानदंड में कैट एग्जाम को 60% वेटेज
- CAT Exam 2024: आईआईएम और आईआईटी एमबीए के लिए किसे चुनें? जानें विस्तृत विश्लेषण, प्लेसमेंट, सैलरी पैकेज
- Career Outlook Report: करियर आउटलुक रिपोर्ट जारी, फ्रेशर्स और जॉब मार्केट के बीच अंतर कम करना लक्ष्य
- CAT Exam 2024: कैट स्कोर से एमबीए कोर्स में प्रवेश देने वाले टॉप संस्थान; शुल्क और चयन प्रक्रिया जानें
- CLAT 2025 Exam Date: क्लैट परीक्षा 1 दिसंबर को; अंतिम समय में कैसे करें तैयारी, जानें प्रमुख विषय