NER Apprentice Recruitment 2024: पूर्वोत्तर रेलवे अपरेंटिस भर्ती, ner.indianrailways.gov.in से करें आवेदन

एनईआर अप्रेंटिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 12 जून तक 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

उत्तर पूर्वी रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2024 का लक्ष्य 1104 पदों को भरना है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)उत्तर पूर्वी रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2024 का लक्ष्य 1104 पदों को भरना है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | June 15, 2024 | 06:26 PM IST

नई दिल्ली : पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) की तरफ से विभिन्न ट्रेडों में अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट ner.Indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पूर्वोत्तर रेलवे अपरेंटिस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 जुलाई 2024 शाम 5 बजे तक तक है।

एनईआर अप्रेंटिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 12 जून तक 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एससी, एसटी उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 वर्ष, ओबीसी उम्मीदवारों को 3 वर्ष और दिव्यांग उम्मीदवारों को अधिकतम 10 वर्ष की छूट आयु सीमा में दी जा सकती है।

Background wave

NER Apprentice Recruitment 2024: रिक्तियों का विवरण

इस भर्ती अभियान का लक्ष्य पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न विभागों में विभिन्न ट्रेडों में कुल 1104 अपरेंटिस पदों को भरना है। रिक्तियों की संख्या नीचे देख सकते हैं-

कारखाना/ ईकाई

कुल स्लॉट

यांत्रिक कारखाना गोरखपुर

411

सिग्नल कारखाना, गोरखपुर छावनी

63

पुल कारखाना, गोरखपुर छावनी

35

यांत्रिक कारखाना, इज्जतनगर

151

डीजल शेड, इज्जतनगर

60

कैरिज एंड वैगन, इज्जतनगर

64

कैरिज एंड वैगन, लखनऊ जंक्शन

155

डीजल शेड, गोंडा

90

कैरिज एंड वैगन, वाराणसी

75


NER Apprentice Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता

पूर्वोत्तर रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2024 उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल की परीक्षा न्यूनतम 50% अंको के साथ और अधिसूचित ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए।

NER Apprentice Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/दिव्यांग (पीडब्ल्यूबीडी)/महिला उम्मीदवारों को प्रोसेसिंग शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

Also read SSC Exam Calendar 2024-25: एसएससी एग्जाम कैलेंडर में संशोधन, नई तिथियों के साथ देखें पूरा शेड्यूल

NER Apprentice Recruitment 2024: आवेदन का तरीका

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ner.Indianrailways.gov.in पर जाएं।
  • अब होमपेज पर 'भर्ती' लिंक पर क्लिक करें।
  • आरआरसी पर जाएं और 'एक्ट अपरेंटिस ट्रेनिंग नोटिफिकेशन' के लिए अधिसूचना पर क्लिक करें।
  • अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आवेदन फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
  • अब आवेदन पत्र डाउनलोड करें और इसका एक प्रिंटआउट लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications