RRB ALP CBT 2 Exam 2025: आरआरबी एएलपी सीबीटी 2 परीक्षा कल, एग्जाम डे गाइडलाइंस, एडमिट कार्ड, पेपर पैटर्न जानें
Saurabh Pandey | March 18, 2025 | 10:27 AM IST | 2 mins read
आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी और 12 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे। कई शिफ्टों में आयोजित सीबीटी परीक्षा के लिए अंकों का नॉर्मलाइजेशन किया जाएगा।
नई दिल्ली : रेलवे भर्ती बोर्ड (आईआरबी) की तरफ से असिस्टेंट लोको पायलट सीबीटी 2 परीक्षा कल यानी 19 मार्च से शुरू हो रही है। आरआरबी एएलपी सीबीटी 2 परीक्षा 19 और 20 मार्च, 2025 को कई शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी एएलपी सीबीटी 2 एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार असिस्टेंट लोको पायलट कंप्यूटर आधारित टेस्ट 2 के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों के माध्यम से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।
भारतीय रेलवे में 18,799 सहायक लोको पायलट (एएलपी) रिक्तियों को भरने के लिए आरआरबी एएलपी परीक्षा आयोजित की जा रही है। चयन प्रक्रिया में तीन चरण शामिल हैं- सीबीटी 1, सीबीटी 2 और कंप्यूटर-आधारित योग्यता परीक्षा (सीबीएटी)। जिन उम्मीदवारों ने सीबीटी 1 पास कर लिया है, वे आगामी सीबीटी 2 परीक्षा में बैठने के पात्र हैं।
RRB ALP CBT 2 Exam 2025: एग्जाम डे गाइडलाइंस
- आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट सीबीटी 2 परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में ई-कॉल लेटर लेकर जाना होगा।
- उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में वैलिड मूल फोटो पहचान पत्र भी लाना होगा।
- बिना एडमिट कार्ड उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- उम्मीदवारों को सीबीटी/सीबीएटी/डीवी/एमई के दौरान अपने ऑनलाइन आवेदन में अपलोड किए गए समान रंग के पासपोर्ट फोटो की एक प्रति लानी होगी।
- उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले परीक्षा केंद्र में आधार से जुड़े बायोमेट्रिक रूप से प्रमाणित किया जाएगा।
- उम्मीदवारों को अपना मूल आधार कार्ड या ई-सत्यापित आधार का प्रिंटआउट लाना आवश्यक है।
RRB ALP CBT 2 Exam 2025: परीक्षा पैटर्न
असिस्टेंट लोको पायलट के लिए सीबीटी 2 परीक्षा 19 और 20 मार्च, 2025 को आयोजित की जाएगी। इसमें दो भाग होंगे - भाग A और भाग B। परीक्षा 2 घंटे और 30 मिनट तक चलेगी और इसमें 175 प्रश्न होंगे। भाग A में 100 प्रश्न होंगे और इसके लिए 90 मिनट दिए जाएंगे, जबकि भाग B में 75 प्रश्न होंगे और इसके लिए 60 मिनट मिलेंगे।
RRB ALP CBT 2 Exam 2025: टेस्ट पेपर लैंग्वेज
आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी और 12 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे। कई शिफ्टों में आयोजित सीबीटी परीक्षा के लिए अंकों का नॉर्मलाइजेशन किया जाएगा।
RRB ALP CBT 2 Exam 2025: न्यूनतम पास पर्सेंटेज
आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट परीक्षा पार्ट ए में न्यूनतम उत्तीर्ण प्रतिशत अनारक्षित और ईडब्ल्यूएस के लिए 40 प्रतिशत, ओबीसी (एनसीएल) और एससी के लिए 30 प्रतिशत और एसटी के लिए 25 प्रतिशत है। इस भर्ती प्रक्रिया के आगे के चरण के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग के लिए केवल पार्ट ए में प्राप्त अंकों को ही गिना जाएगा।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट