CSBC Bihar Police Constable Recruitment 2025: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती पंजीकरण शुरू, पात्रता मानदंड जानें

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

सीएसबीसी बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 प्रक्रिया में दो चरण शामिल हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)
सीएसबीसी बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 प्रक्रिया में दो चरण शामिल हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | March 18, 2025 | 09:16 AM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय चयन परिषद (कांस्टेबल) बिहार (सीएसबीसी) ने कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार बिहार पुलिस और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के लिए कांस्टेबल पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in के माध्यम से इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सीएसबीसी बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 अप्रैल, 2025 को समाप्त होगी। इस भर्ती अभियान की मदद से संगठन में 19838 पद भरे जाएंगे।

Bihar Police Constable Recruitment 2025: आयुसीमा

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

Bihar Police Vacancy 2025: कैटेगरी वाइज रिक्तियों की संख्या

  • अनारक्षित - 7935 पद
  • ईडब्ल्यूएस - 1983 पद
  • एससी - 3134 पद
  • एसटी - 199 पद
  • ईबीसी - 3571 पद
  • बीसी - 2381 पद
  • बीसीडब्ल्यू - 595 पद
  • कुल - 19838 पद

CSBC Bihar Police Constable Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति आरक्षण श्रेणी के उम्मीदवारों, सभी वर्गों/श्रेणियों की महिला वर्ग जो राज्य के मूल निवासी हैं और ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों को 180 रुपये का भुगतान करना होगा। अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 675 रुपये का भुगतान करना होगा।

CSBC Bihar Police Constable Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया

  • सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर CSBC बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को पंजीकरण लिंक मिलेगा।
  • अब पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें और खुद को पंजीकृत करें।
  • अब आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें।

Also read AFCAT 2025 Results: एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट रिजल्ट afcat.cdac.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

CSBC Bihar Police Constable Recruitment 2025: परीक्षा पैटर्न

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 प्रक्रिया में दो चरण शामिल हैं। पहले चरण में बोर्ड 100 अंकों की लिखित परीक्षा आयोजित करेगा। इस परीक्षा में, उम्मीदवारों को दो घंटे के भीतर 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों को हल करना होगा। लिखित परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। दूसरे चरण में, उम्मीदवार शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए उपस्थित होंगे। बोर्ड योग्यता के क्रम में रिक्तियों की संख्या से पांच गुना उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करेगा।

CSBC Bihar Police Constable Recruitment 2025: शारीरिक मापदंड

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए सीने की माप में फुलाने के बाद कम से कम 5 से.मी. का अंतर अनिवार्य है, जबकि महिलाओं के लिए 155 से.मी. ऊंचाई वाले मानदंड में सीने की माप लागू नहीं है। इसके साथ ही सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों का वजन न्यूनतम 48 किग्रा. होना चाहिए।

वर्ग
ऊंचाई (से.मी.)
सीना बिना फुलाए (से.मी.)
सीना फुलाकर (से.मी.)
गैर आरक्षित, पिछड़ा वर्ग (पुरुष)
165
81
86
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष)
160
81
86
अनुसूचित जाति/जनजाति (पुरुष)
160
79
84
सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थियों के लिए
155
लागू नहीं
लागू नहीं


Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications