राजस्थान जेएलओ इंटरव्यू में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक घोषणा के बाद आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
Abhay Pratap Singh | February 7, 2024 | 03:50 PM IST
नई दिल्ली: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने जूनियर लीगल ऑफिसर (जेएलओ) पद पर भर्ती प्रक्रिया के लिए साक्षात्कार तिथि जारी की है। जारी शेड्यूल के अनुसार 27 फरवरी से 29 फरवरी 2024 तक इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा।
साक्षात्कार में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं। आयोग द्वारा जल्द ही आरपीएससी की वेबसाइट पर इंटरव्यू में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा।
आयोग ने बताया कि राजस्थान जूनियर लीगल ऑफिसर पद के लिए इंटरव्यू में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सेंटर पर शैक्षणिक डॉक्यूमेंट व अन्य जरूरी प्रमाण पत्र की मूल प्रति लेकर आना अनिवार्य है। इसके साथ ही कैंडिडेट को डॉक्यूमेंट सेट की फोटोकॉपी भी लानी होगी।
नीचे दिए गए चरणों का पालन कर उम्मीदवार इंटरव्यू शेड्यूल देख सकते हैं:
राजस्थान जेएलओ इंटरव्यू में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को डिटेल्ड आवेदन पत्र भी ले जाना होगा। कैंडिडेट इसे आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि, इस भर्ती अभियान के तहत कुल 140 रिक्तियों पर भर्तियां की जाएंगी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी कहा था कि परीक्षाओं में होने वाली गड़बड़ी को लेकर युवाओं की चिंताओं से सरकार अवगत है। सरकार ने इसकी रोकथाम के लिए नया कानून बनाने का निर्णय लिया है।
Abhay Pratap Singh