RMS CET Answer Key 2026: राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल आंसर की कक्षा 6, 9 के लिए जारी, 17 दिसंबर तक जमा करें आपत्ति

Santosh Kumar | December 15, 2025 | 05:05 PM IST | 1 min read

ऑब्जेक्शन के सपोर्ट में एक सिंगल पीडीएफ फाइल (अधिकतम 2 एमबी) भी अपलोड करनी होगी। हर ऑब्जेक्शन के लिए ₹500 की फीस लगेगी।

आरएमएस सीईटी आंसर-की ऑफिशियल वेबसाइट apply-delhi.nielit.gov.in पर उपलब्ध है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
आरएमएस सीईटी आंसर-की ऑफिशियल वेबसाइट apply-delhi.nielit.gov.in पर उपलब्ध है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल (आरएमएस) ने क्लास 6 और 9 के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) 2026 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षा 7 दिसंबर को सफलतापूर्वक आयोजित की गई। आरएमएस सीईटी आंसर-की ऑफिशियल वेबसाइट apply-delhi.nielit.gov.in पर उपलब्ध है। यह आंसर-की उम्मीदवारों को अपने जवाब चेक करने और अपने अनुमानित स्कोर का हिसाब लगाने में मदद करेगी।

आरएमएस क्लास 6 और क्लास 9 दोनों के सभी सेट (ए, बी, सी, डी) की आंसर की पीडीएफ फॉर्मेट में जारी कर दी गई हैं। अगर उम्मीदवारों को किसी भी सवाल के जवाब में कोई गड़बड़ी मिलती है, तो वे आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।

RMS CET Answer Key 2025: 17 दिसंबर दर्ज करें आपत्ति

आपत्तियां सबमिट करने के लिए, उम्मीदवारों को ऑफिशियल पोर्टल पर लॉग इन करना होगा और उन्हें तय फीस (अगर लागू हो) देनी पड़ सकती है। 17 दिसंबर की डेडलाइन के बाद कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।

आरएमएस सीईटी आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए, उम्मीदवारों को क्लास की डिटेल्स, बुकलेट सीरीज, प्रश्न संख्या, उम्मीदवार द्वारा चुना गया जवाब, और आंसर की से संबंधित आपत्ति का विवरण जैसी जानकारी भरनी होगी।

Also readPariksha Pe Charcha 2026: परीक्षा पे चर्चा के लिए आवेदनों की संख्या करीब 30 लाख पहुंची, 11 जनवरी लास्ट डेट

RMS Answer Key PDF 2025: हर ऑब्जेक्शन के लिए ₹500 फीस

ऑब्जेक्शन के सपोर्ट में एक सिंगल पीडीएफ फाइल (अधिकतम 2 एमबी) भी अपलोड करनी होगी। हर ऑब्जेक्शन के लिए ₹500 की फीस लगेगी। अगर ऑब्जेक्शन सही पाया जाता है, तो फीस वापस कर दी जाएगी।

अगर आपत्ति सही नहीं पाई जाती है, तो जमा की गई रकम जब्त कर ली जाएगी। अगर फीस नहीं दी गई है, तो आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी। आपत्तियों की समीक्षा करने के बाद, फाइनल आंसर की और नतीजे जारी किए जाएंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications