Rajasthan PTET Result 2024: राजस्थान पीटीईटी परिणाम ptetvmou2024.com पर जारी, डाउनलोड प्रक्रिया जानें
राजस्थान पीटीईटी 2024 परीक्षा 2 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम और 4 वर्षीय बीए बीएड/ बीएससी बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित की गई थी।
Abhay Pratap Singh | July 4, 2024 | 08:47 PM IST
नई दिल्ली: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) ने आज यानी 4 जून को राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट 2024 (PTET 2024) का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में उपस्थित हुए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ptetvmou2024.com पर जाकर राजस्थान पीटीईटी 2024 परिणाम देख सकते हैं।
राजस्थान पीटीईटी 2024 परिणाम डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे नाम, माता का नाम और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी। उम्मीदवार रोल नंबर का उपयोग करके भी अपना परिणाम देख सकते हैं। संस्थान जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर राजस्थान पीटीईटी 2024 काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए कार्यक्रम की घोषणा करेगा।
राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट 2024 स्कोरकार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, पंजीकरण संख्या, फोटो, हस्ताक्षर, जन्म तिथि, श्रेणी, लिंग, प्रत्येक सेक्शन में प्राप्त अंक, कुल अंक, रैंक और योग्यता स्थिति जैसे विवरण शामिल हैं। नवीनतम अपडेट के लिए कैंडिडेट यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
राजस्थान पीटेट 2024 परीक्षा दो वर्षीय बैचलर ऑफ एजुकेशन (BEd) कार्यक्रमों और चार वर्षीय एकीकृत बैचलर ऑफ साइंस एंड एजुकेशन (BSc-BEd) व बैचलर ऑफ आर्ट्स एंड एजुकेशन (BA-BEd) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। ये कार्यक्रम राजस्थान राज्य के विभिन्न संस्थानों द्वारा पेश किए जाते हैं।
राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 9 जून को आयोजित की गई थी। राजस्थान पीटेट 2024 के लिए कुल 4.28 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 88.52% कैंडिडेट परीक्षा में शामिल हुए। पीटीईटी परीक्षा से संबंधित किसी भी सहायता के लिए उम्मीदवार विश्वविद्यालय से 0744-2471156, 6367026526 पर संपर्क कर सकते।
Rajasthan PTET 2024 Result: कैसे डाउनलोड करें?
उम्मीदवार राजस्थान पीटीईटी 2024 परिणाम डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।
- आधिकारिक वेबसाइट ptetvmou2024.com पर जाएं।
- होमपेज पर, “PTET 2024 परिणाम” लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- अब, राजस्थान पीटीईटी 2024 परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- परिणाम डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी जोधपुर के लिए जेईई एडवांस में कितने अंक चाहिए? रैंक, कटऑफ और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी रायपुर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी गोवा के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें