Rajasthan Police Sport Quota: राजस्थान कॉन्स्टेबल खेल कोटा भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 12 सितंबर से आवेदन
Saurabh Pandey | September 6, 2025 | 04:50 PM IST | 3 mins read
राजस्थान पुलिस खिलाड़ी कोटा भर्ती में केवल राजस्थान के मूल निवासी अभ्यर्थी ही पात्र माने जाएंगे। खिलाड़ी कोटा में चयनित अभ्यर्थियों को केवल कांस्टेबल सामान्य पदों की रिक्तियों के तहत नियुक्ति दी जाएगी।
नई दिल्ली : राजस्थान पुलिस विभाग ने खेल कोटा के तहत कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 सितंबर से शुरू होगी, जबकि आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 1 अक्टूबर 2025 है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://police.rajasthan.gov.in/ पर जाकर अपना आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकेंगे।
राजस्थान पुलिस खेल कोटा कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में त्रुटियों को सुधारने का भी अवसर दिया जाएगा। उम्मीदवारों के लिए 2 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक आवेदन सुधार के लिए लिंक उपलब्ध कराया जाएगा।
राजस्थान पुलिस खिलाड़ी कोटा भर्ती में केवल राजस्थान के मूल निवासी अभ्यर्थी ही पात्र माने जाएंगे। खिलाड़ी कोटा में चयनित अभ्यर्थियों को केवल कांस्टेबल सामान्य पदों की रिक्तियों के तहत नियुक्ति दी जाएगी।
Rajasthan Police Constable Sport Quota Recruitment: आवेदन शुल्क
श्रेणी
|
आवेदन शुल्क
|
---|---|
सामान्य वर्ग एवं क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक
|
600 रुपये
|
राजस्थान के नॉन-क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / टीएसपी क्षेत्र के आवेदक
|
400 रुपये
|
Rajasthan Police Constable Sport Quota Recruitment: शैक्षणिक योग्यता
जिला / यूनिट
|
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
|
---|---|
जिला पुलिस / इंटेलिजेंस / आरएसी / एमबीसी
|
मान्यता प्राप्त स्कूल / शिक्षा बोर्ड से सीनियर सेकंडरी या 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण
|
पुलिस दूरसंचार
|
मान्यता प्राप्त स्कूल / शिक्षा बोर्ड से
भौतिक विज्ञान और गणित / कंप्यूटर
के साथ विज्ञान विषय में सीनियर सेकंडरी या 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण
|
Rajasthan Police Sport Quota: एडमिट कार्ड विवरण
विभाग द्वारा अभ्यर्थी की चयन प्रक्रिया के लिए शारीरिक मापतौल परीक्षा, प्रमाण पत्रों का सत्यापन /जांच एवं संबंधित खेल की ट्रायल के लिए प्रवेश पत्र ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे। डाक से कोई भी प्रवेश पत्र नही भेजा जाएगा। ई-प्रवेश पत्र जारी किए जाने की सूचना समाचार पत्रों / वेबसाइट पर अलग से प्रकाशित की जाएगी।
Rajasthan Police Constable Sport Quota Recruitment: चयन प्रक्रिया
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल खिलाड़ी कोटा भर्ती के तहत चयन प्रक्रिया के 100 अंक होंगे, जो 3 चरणों में आयोजित होगी- खेल प्रमाण पत्रों का मूल्यांकन, शारीरिक मापतौल एवं ट्रायल। खेल प्रमाण पत्र के 70 अंक तथा ट्रायल के 30 अंक होगें। ट्रायल के लिए उपयुक्त पाये गए प्रत्येक अभ्यर्थी का चयन बोर्ड द्वारा सम्बंधित खेल का ट्रायल लिया जाएगा। चयन बोर्ड और ट्रायल कमेटी द्वारा ट्रायल के दौरान खिलाडी की तकनीक, दक्षता इत्यादि का आंकलन किया जाएगा।
चयन सूची की घोषणा के बाद उम्मीदवारों को सरकारी मेडिकल बोर्ड द्वारा चिकित्सीय परीक्षण से गुजरना होगा। उम्मीद्वार जो अस्थाई रूप से अयोग्य पाए जाते हैं और जिनके दोष को चिकित्सा अधिकारी की राय के अनुसार 6 महीने के भीतर ठीक किया जा सकता हैं, इस अवधि के बाद नियुक्ति के लिए पात्र होगें बशर्ते कि वे मेडिकल बोर्ड द्वारा फिट पाए जाते हैं।
जो उम्मीदवार निर्धारित समय के भीतर पुनः परीक्षण के बाद भी चिकित्सा फिटनेस के निर्धारित मानकों को पूरा करने में विफल रहते हैं, उन्हें नियुक्ति के लिए चिकित्सकीय रूप से अयोग्य घोषित किया जाएगा और उनकी उम्मीद्वारी रद्द कर दी जाएगी। मेडिकल बोर्ड से चिकित्सीय परीक्षण में उपयुक्त पाए गए अभ्यर्थियों को ही नियुक्ति के लिए पात्र माना जाएगा।
Rajasthan Police Sport Quota: खेल प्रमाणपत्रों की वैधता
जिन खेलों की प्रतियोगिता प्रति वर्ष आयोजित होती है, उनके खेल प्रमाण पत्र 3 वर्ष तक मान्य होंगे एवं जिन खेलों की प्रतियोगिता प्रतिवर्ष आयोजित नहीं होती है, उनके खेल प्रमाण पत्र 5 वर्ष तक मान्य होंगे। खेल प्रमाण पत्र विज्ञापन जारी होने की तिथि से 3 वर्ष/ 5 वर्ष पूर्व के नहीं होने चाहिए।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट
- Govt Survey: एक तिहाई स्कूली बच्चे लेते हैं निजी कोचिंग, शहरों में यह प्रवृत्ति अधिक, सरकारी सर्वे में खुलासा