Rajasthan NEET UG Counselling 2025: राजस्थान नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 पंजीकरण शुरू, सीट आवंटन 19 सितंबर को

Abhay Pratap Singh | September 6, 2025 | 08:00 PM IST | 2 mins read

राजस्थान नीट यूजी राउंड 2 काउंसलिंग 2025 के लिए चॉइस फिलिंग विंडो 15 से 17 सितंबर तक खुलेगी।

राजस्थान नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड 2 सीट अलॉटमेंट 19 सितंबर, 2025 को घोषित किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: नीट यूजी मेडिकल एंड डेंटल एडमिशन बोर्ड, एसएमएस मेडिकल कॉलेज ने 6 सितंबर से राजस्थान नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड 2 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rajugneet2025.in पर जाकर अंतिम तिथि 10 सितंबर तक राजस्थान नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।

शेड्यूल के अनुसार, “राजस्थान नीट यूजी राउंड 2 चॉइस फिलिंग विंडो 15 से 17 सितंबर तक खुलेगी। राजस्थान नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड 2 अलॉटमेंट रिजल्ट 19 सितंबर को घोषित किया जाएगा। सीट आवंटित उम्मीदवारों को 20 से 25 सितंबर तक एसएमएस मेडिकल कॉलेज, जयपुर के शैक्षणिक ब्लॉक स्थित आवंटित कॉलेज डेस्क पर रिपोर्टिंग करनी होगी।”

राजस्थान नीट काउंसलिंग 2025 के लिए गैर-वापसी योग्य पंजीकरण शुल्क अनारक्षित वर्ग के लिए 2,500 रुपए है, जबकि आरक्षित वर्ग के लिए 1500 रुपए है।

आधिकारिक सूचना में कहा गया कि, “नए उम्मीदवार या वे उम्मीदवार जिन्होंने पहले आवेदन पत्र के दोनों भाग पूरे नहीं किए थे, वे राजस्थान नीट यूजी राउंड 2 काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र के दोनों भाग (भाग 1 और भाग 2) भरना अनिवार्य है। पहले से पंजीकृत उम्मीदवारों को दोबारा पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं है।”

Also read MP NEET UG Counselling 2025: एमपी नीट यूजी राउंड 2 काउंसलिंग शेड्यूल जारी, 16 सितंबर को आवंटन, रिपोर्टिंग डेट

नोटिस के अनुसार, राउंड 2 में भाग लेने/अपग्रेड करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए, राउंड 2 में नए विकल्प भरना अनिवार्य है (भले ही उम्मीदवार को राउंड 1 में सीट आवंटित/शामिल हुई हो या नहीं)। राउंड 1 में उम्मीदवार द्वारा भरे गए विकल्पों को हटा दिया जाएगा। यदि कोई उम्मीदवार राउंड 2 के लिए नए विकल्प नहीं भरता है, तो उसे राउंड 2 में आवंटन/अपग्रेडेशन के लिए विचार नहीं किया जाएगा।

अधिसूचना के अनुसार, एसएमएस मेडिकल कॉलेज, जयपुर के शैक्षणिक ब्लॉक में बोर्ड के समक्ष दिव्यांगजन/ रक्षा/ अर्धसैनिक और एनआरआई उम्मीदवारों के प्रमाण पत्र का सत्यापन (नए उम्मीदवार/ शेष उम्मीदवार जो राउंड 1 में उपस्थित नहीं हो सके) 12 सितंबर, 2025 को किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों का राउंड 1 में सत्यापन हो चुका है, उन्हें सत्यापन के लिए फिर से आने की आवश्यकता नहीं है।

Rajasthan NEET Counselling Registration 2025: पंजीकरण कैसे करें?

निम्नलिखित चरणों का पालन करके राजस्थान नीट काउंसलिंग 2025 राउंड 2 के लिए आवेदन कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajugneet2025.com पर विजिट करें।
  • इसके बाद Rajasthan NEET UG Counselling 2025 Round 2 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को पंजीकरण विवरण दर्ज करना होगा।
  • आवेदन पत्र भरें, शुल्क का भुगतान करें, सबमिट करें और प्रिंटआउट निकला लें।
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]