MP NEET UG Counselling 2025: एमपी नीट यूजी राउंड 2 काउंसलिंग शेड्यूल जारी, 16 सितंबर को आवंटन, रिपोर्टिंग डेट

Saurabh Pandey | September 5, 2025 | 11:05 AM IST | 2 mins read

यदि इन राउंड के बाद भी कोई सीट खाली रहती है, तो सीटों की उपलब्धता के आधार पर अतिरिक्त काउंसलिंग राउंड आयोजित किए जा सकते हैं। मध्य प्रदेश के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में खाली सीटों की संख्या के आधार पर राउंड की संख्या अलग-अलग हो सकती है।

मध्य प्रदेश के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में खाली सीटों की संख्या के आधार पर राउंड की संख्या अलग-अलग हो सकती है।(आधिकारिक वेबसाइट)
मध्य प्रदेश के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में खाली सीटों की संख्या के आधार पर राउंड की संख्या अलग-अलग हो सकती है।(आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग (डीएमई) द्वारा एमपी नीट यूजी 2025 काउंसलिंग के दूसरे राउंड का शेड्यूल जारी कर दिया है। काउंसलिंग प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।

एमपी नीट यूजी 2025 काउंसलिंग के राउंड 2 के लिए शेष रिक्तियों का प्रकाशन 10 सितंबर 2025 को किया जाएगा। दूसरे राउंड के लिए संशोधित मेरिट सूची और योग्य उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन भी 10 सितंबर को जारी होगा।

MP State Combined UG Counselling 2025: राउंड 2 काउंसलिंग शेड्यूल

राउंड 2 काउंसलिंग शेड्यूल
काउंसलिंग तिथियां
शेष रिक्तियों का प्रकाशन
10 सितंबर 2025
दूसरे चरण के लिए संशोधित मेरिट सूची और पात्र अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन
10 सितंबर 2025
दूसरे चरण के लिए नए विकल्प भरना और लॉक करना (सभी इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य, पहले चरण में प्रवेश लेने और अपग्रेडेशन चुनने वाले अभ्यर्थियों सहित)
11 सितंबर से 14 सितंबर 2025 (रात्रि 11:59 बजे तक)
दूसरे चरण का आवंटन परिणाम
16 सितंबर 2025
आवंटित मेडिकल/डेंटल कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन और प्रवेश के लिए फिजिकल रिपोर्टिंग
17 सितंबर से 24 सितंबर 2025 (शाम 6 बजे तक)
दूसरे चरण में प्रवेश लेने एवं पहले चरण के अपग्रेडेशन के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा मॉप-अप राउंड के लिए सहमति प्रकट करना (उम्मीदवार के लॉगिन के माध्यम से)
17 सितंबर से 27 सितंबर 2025 (रात्रि 11:59 बजे तक)
कॉलेज स्तर पर ऑनलाइन इस्तीफा / प्रवेश कैंसलेशन
17 सितंबर से 27 सितंबर 2025 (शाम 6 बजे तक)

MP NEET UG Counselling 2025: काउंसलिंग राउंड

एमपी नीट यूजी 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया सीटों के आवंटन के लिए कई चरणों में आयोजित की जाएगी। इन चरणों में शामिल हैं-

  • पहला काउंसलिंग राउंड
  • दूसरा काउंसलिंग राउंड
  • मॉप-अप राउंड (तीसरा राउंड)
  • स्ट्रे वैकेंसी राउंड

Also read MP NEET UG Counselling 2025: एमपी नीट यूजी राउंड 1 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन विंडो दोबारा ओपन

यदि इन राउंड के बाद भी कोई सीट खाली रहती है, तो सीटों की उपलब्धता के आधार पर अतिरिक्त काउंसलिंग राउंड आयोजित किए जा सकते हैं। मध्य प्रदेश के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में खाली सीटों की संख्या के आधार पर राउंड की संख्या अलग-अलग हो सकती है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications