MP NEET UG Counselling 2025: एमपी नीट यूजी राउंड 1 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन विंडो दोबारा ओपन

Saurabh Pandey | September 2, 2025 | 11:10 AM IST | 1 min read

मध्य प्रदेश नीट काउंसलिंग 2025 राज्य भर के विभिन्न मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

नीट यूजी के लिए सीटें अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू) और राज्य कोटा के माध्यम से वितरित की जाती हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)
नीट यूजी के लिए सीटें अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू) और राज्य कोटा के माध्यम से वितरित की जाती हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड 1 के लिए संशोधित समय सारिणी के मद्देनजर, रजिस्ट्रेशन विंडो, इस्तीफा / कैंसलेशन लिंक और अपग्रेडेशन विकल्प एडिट करने का लिंक आज यानी 2 सितंबर से दोबारा सक्रिय किया जा रहा है। इच्छुक उम्मीदवार 7 सितंबर 2025 (6 बजे तक) तक अपना विकल्प चुन सकते हैं।

प्रदेश के 14 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 2,338 एमबीबीएस सीटें हैं, जिनमें से 348 अखिल भारतीय कोटे के लिए, 29 केंद्रीय पूल कोटे के लिए और 1,961 राज्य कोटे के लिए आरक्षित हैं, और 12 निजी मेडिकल कॉलेज 2,300 एमबीबीएस सीटें प्रदान करते हैं।

एमपी में 1 सरकारी डेंटल कॉलेज में 63 बीडीएस सीटें और 14 कॉलेजों में 1,320 निजी बीडीएस सीटें हैं। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) अलग-अलग प्रक्रियाओं के माध्यम से अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू) सीटों का प्रबंधन करती है।

मध्य प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (डीएमई), मध्य प्रदेश द्वारा प्रबंधित नीट यूजी काउंसलिंग के माध्यम से एमबीबीएस और बीडीएस में प्रवेश होता है। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है और इसमें राज्य के सरकारी और निजी दोनों मेडिकल कॉलेज शामिल हैं।

नीट यूजी के लिए सीटें अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू) और राज्य कोटा के माध्यम से वितरित की जाती हैं, जहां 85% सीटें राज्य सरकार के लिए और 15% सीटें एआईक्यू के लिए आरक्षित हैं।

MP NEET UG Counselling 2025: मॉप राउंड काउंसलिंग डेट्स

राउंड 1 और राउंड 2 काउंसलिंग के बाद, एमपी नीट यूजी काउंसलिंग मॉप-अप राउंड शुरू होगा। एमपी नीट यूजी काउंसलिंग मॉप-अप राउंड के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2025 (संभावित) निर्धारित है।

Also read FMGE June 2025 Pass Certificate: एफएमजीई जून पास सर्टिफिकेट वितरण 16 सितंबर से होगा शुरू

MP NEET UG Counselling 2025: स्ट्रे वैकेंसी शेड्यूल

क्र.सं.
काउंसलिंग प्रक्रिया
काउंसलिंग शेड्यूल
1.
विकल्प भरना और लॉक करना
30 अक्टूबर 2025 से 2 नवम्बर 2025 तक
2.
सीट आवंटन
30 अक्टूबर 2025 से 2 नवम्बर 2025 तक
3.
आवंटन आदेश डाउनलोड करना
2 नवम्बर 2025
4.
स्ट्रे वेकेंसी राउंड के लिए रिपोर्टिंग
3 नवम्बर 2025 से 4 नवम्बर 2025 तक


Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications