Rajasthan REET 2025: बीएसटीसी/डी.एल.एड कोर्स अथवा बी.एड कोर्स के अंतिम वर्ष में पढ़ाई करने वाले उम्मीदवार भी रीट लेवल 1 और लेवल 2 भर्ती 2024 के लिए अप्लाई कर सकेंगे।
Saurabh Pandey | October 11, 2024 | 01:22 PM IST
नई दिल्ली : राजस्थान शिक्षा विभाग, जयपुर में शासन सचिव, स्कूल शिक्षा कृष्ण कुणाल की अध्यक्षता में रीट परीक्षा की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की गई। इसके बाद से ही अभ्यर्थियों ने रीट परीक्षा के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन अक्टूबर के अंत में या नवंबर में जारी किया जाएगा।
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट), जो राजस्थान में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए आवश्यक पात्रता परीक्षा है। यह परीक्षा अजमेर के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के जरिए आयोजित की जाती है।
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) लेवल 1 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि लेवल 2 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी रीट के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 550 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि लेवल 1 और लेवल 2 दोनों पेपर के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपये जमा करने होंगे।
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) दो लेवल में आयोजित की जाएगी। लेवल 1 परीक्षा कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों के लिए होती है। इसमें पहले लेवल की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को BSTC कोर्स करना अनिवार्य है।
रीट लेवल 2 परीक्षा कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षकों के लिए होती है। इसके लिए अभियर्थी के पास बीएड की डिग्री होनी अनिवार्य है। रीट पास करने वाले अभ्यर्थियों को राजस्थान शिक्षक पात्रता प्रमाण पत्र दिया जाता है। यह प्रमाण पत्र 3 वर्ष के लिए वैध होता है।
रीट लेवल 1 परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी, जो राजस्थान के सरकारी स्कूल में प्राथमिक शिक्षक (कक्षा 1 से 5) बनना चाहते हैं।
रीट लेवल 2 परीक्षा राजस्थान के स्कूलों में उच्च प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है।
Also read REET Exam Date 2025: जनवरी में होगा रीट 2025 का आयोजन, परीक्षा पैटर्न में किया गया बदलाव
राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक ज्ञान