REET Exam 2025: रीट पंजीकरण कब होगा शुरू , जानें परीक्षा पैटर्न, सिलेबस; आवेदन शुल्क

Rajasthan REET 2025: बीएसटीसी/डी.एल.एड कोर्स अथवा बी.एड कोर्स के अंतिम वर्ष में पढ़ाई करने वाले उम्मीदवार भी रीट लेवल 1 और लेवल 2 भर्ती 2024 के लिए अप्लाई कर सकेंगे।

इस परीक्षा का आयोजन 2011 एवं 2013 में RTET के नाम से किया गया था। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)
इस परीक्षा का आयोजन 2011 एवं 2013 में RTET के नाम से किया गया था। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | October 11, 2024 | 01:22 PM IST

नई दिल्ली : राजस्थान शिक्षा विभाग, जयपुर में शासन सचिव, स्कूल शिक्षा कृष्ण कुणाल की अध्यक्षता में रीट परीक्षा की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की गई। इसके बाद से ही अभ्यर्थियों ने रीट परीक्षा के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन अक्टूबर के अंत में या नवंबर में जारी किया जाएगा।

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट), जो राजस्थान में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए आवश्यक पात्रता परीक्षा है। यह परीक्षा अजमेर के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के जरिए आयोजित की जाती है।

REET 2025: आयुसीमा

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) लेवल 1 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि लेवल 2 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।

REET 2025: शैक्षणिक योग्यता

  • राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा लेवल 1 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 12वीं और बीएसटीसी (बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स) पास करना जरूरी है।
  • रीट लेवल 2 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को स्नातक और बी.एड (बैचलर ऑफ एजुकेशन) में उत्तीर्ण होना जरूरी है। रीट आरक्षित वर्गों को पात्रता अंकों में 5 फीसदी अंक से लेकर 20 फीसदी अंकों तक की छूट मिलेगी।

REET 2025: आवेदन शुल्क

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी रीट के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 550 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि लेवल 1 और लेवल 2 दोनों पेपर के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपये जमा करने होंगे।

REET 2025: दो लेवल में होगी रीट परीक्षा

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) दो लेवल में आयोजित की जाएगी। लेवल 1 परीक्षा कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों के लिए होती है। इसमें पहले लेवल की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को BSTC कोर्स करना अनिवार्य है।

रीट लेवल 2 परीक्षा कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षकों के लिए होती है। इसके लिए अभियर्थी के पास बीएड की डिग्री होनी अनिवार्य है। रीट पास करने वाले अभ्यर्थियों को राजस्थान शिक्षक पात्रता प्रमाण पत्र दिया जाता है। यह प्रमाण पत्र 3 वर्ष के लिए वैध होता है।

REET 2025: लेवल 1 परीक्षा पैटर्न

रीट लेवल 1 परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी, जो राजस्थान के सरकारी स्कूल में प्राथमिक शिक्षक (कक्षा 1 से 5) बनना चाहते हैं।

  • रीट मुख्य लेवल 1 परीक्षा 300 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी।
  • रीट मुख्य परीक्षा की समय अवधि 150 मिनट होगी।
  • रीट मुख्य परीक्षा में प्रश्नों की कुल संख्या 150 है और प्रश्न MCQ प्रकार के होंगे।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे और प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक दिए जाएंगे।

REET 2025: रीट लेवल 2 परीक्षा पैटर्न

रीट लेवल 2 परीक्षा राजस्थान के स्कूलों में उच्च प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है।

  • रीट मुख्य लेवल 2 परीक्षा 300 अंकों के लिए आयोजित की जाती है।
  • रीट लवेल 2 परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
  • उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे।
  • रीट मुख्य परीक्षा की समय अवधि 150 मिनट है।

Also read REET Exam Date 2025: जनवरी में होगा रीट 2025 का आयोजन, परीक्षा पैटर्न में किया गया बदलाव

REET 2025: रीट लेवल 1 मुख्य परीक्षा सिलेबस

राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक ज्ञान

  • राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिनियम और समसामयिक मामले
  • स्कूल के विषय
  • शिक्षा शास्त्र
  • शैक्षिक शिक्षाशास्त्र
  • सूचान प्रौद्योगिकी

REET 2025: रीट लेवल 2 मुख्य परीक्षा सिलेबस

  • राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान
  • राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिनियम और समसामयिक मामले
  • संबंधित स्कूल विषय का ज्ञान
  • शिक्षा शास्त्र
  • शैक्षिक शिक्षाशास्त्र
  • सूचान प्रौद्योगिकी

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications