सचिव ने बताया कि लेवल-1 एवं लेवल-2 राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा किया जाएगा।
Santosh Kumar | October 10, 2024 | 04:12 PM IST
नई दिल्ली: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2025 जनवरी के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी। शिक्षा विभाग के प्रशासनिक सचिव कृष्ण कुणाल ने मीडिया से यह जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस बार होने वाली परीक्षा में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। रीट परीक्षा 2025 में आरपीएससी और कर्मचारी चयन बोर्ड के साथ रीट के नवाचार भी शामिल किए जाएंगे।
सचिव ने बताया कि लेवल 1 और लेवल 2 पात्रता परीक्षा का आयोजन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार रीट परीक्षा की फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। परीक्षा पारदर्शिता के साथ आयोजित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि अब इस परीक्षा में छात्रों को 5 विकल्प दिए जाएंगे। इस परीक्षा में यह व्यवस्था शामिल की गई है, जिसमें 5 विकल्पों में से एक को भरना जरूरी होगा। ऐसा न करने पर छात्रों के लिए निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है।
Also readRajasthan Safai Karamchari Bharti 2024: राजस्थान में 23,820 सफाईकर्मियों की होगी भर्ती; आवेदन शुरू
कृष्ण कुणाल ने कहा कि हम ओएमआर शीट पर परीक्षार्थी के रोल नंबर के साथ उसकी फोटो लगाने के बारे में भी सोच रहे हैं। इस पर जल्द ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।विभाग एजेंसी के साथ मिलकर सुरक्षित परीक्षा कराएगा।
विभाग की इस बैठक में निदेशक माध्यमिक शिक्षा आशीष मोदी, निदेशक प्रारंभिक शिक्षा सीताराम जाट, सचिव माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर कैलाश चंद शर्मा और संयुक्त शासन सचिव शिक्षा संजय माथुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।