Rajasthan News: 2018 से 2023 तक नियुक्त पीटीआई अध्यापकों के रिकॉर्ड की होगी जांच, कार्रवाई को लेकर 9 बिंदु तय
Santosh Kumar | May 8, 2025 | 12:44 PM IST | 2 mins read
इस मामले की जांच में और पीटीआई भर्तियों को भी शामिल किया गया है। विभाग ने एसओजी से मिले मामलों पर मंथन शुरू कर दिया है।
नई दिल्ली: शिक्षा विभाग ने पिछले 5 सालों में हुई पीटीआई भर्तियों की जांच को लेकर कार्रवाई तेज कर दी है। विभाग अब 15 दिसंबर 2018 से 15 दिसंबर 2023 तक कार्यरत शारीरिक शिक्षकों (पीटीआई) के रिकॉर्ड की जांच करेगा। इस जांच में किसी भी तरह का फर्जीवाड़ा सामने आने पर संबंधित पीटीआई के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हाल ही में विभाग ने धोखाधड़ी के आरोप में 134 पीटीआई को बर्खास्त कर दिया।
अब इस मामले की जांच में और पीटीआई भर्तियों को भी शामिल किया गया है। विभाग ने एसओजी से मिले मामलों पर मंथन शुरू कर दिया है। सोमवार को शिक्षा संकुल परिसर में शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल की अध्यक्षता में अहम बैठक हुई।
बैठक में कई विभागों के अधिकारी मौजूद
बैठक में उन अभ्यर्थियों पर फोकस रहा, जिन्होंने फर्जी दस्तावेज या अनुचित तरीकों से नौकरी प्राप्त की। साथ ही, पिछले पीटीआई भर्ती परीक्षाओं में नियमों का उल्लंघन करने वाले अभ्यर्थियों की जांच और कार्रवाई पर चर्चा की गई।
बैठक में दिव्यांगता प्रमाण पत्र, खेल प्रमाण पत्र एवं डिग्रियों के सत्यापन के लिए ऑनलाइन पोर्टल बनाने पर जोर दिया गया। बैठक में शिक्षा विभाग, युवा खेल विभाग, आरपीएससी, चयन बोर्ड सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
आरएसएसबी अध्यक्ष ने एक्स पर लिखा कि विभाग ने उनकी शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए पीटीआई भर्ती की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि युवा फर्जी विश्वविद्यालयों और दलालों के जाल में फंसने की बजाय अपने बल पर आगे बढ़ेंगे।
Rajasthan PTI Bharti: इन 9 बिंदुओं पर होगी जांच
शिक्षा विभाग ने पीटीआई भर्ती में कार्रवाई को लेकर 9 बिंदु तय किए हैं-
- पीटीआई भर्ती 2022 में चयनित 243 अभ्यर्थियों के संबंध कार्रवाई होगी।
- विभिन्न पदों की प्रतियोगी परीक्षा में फर्जी डमी अभ्यर्थियों की पहचान की जाएगी।
- दिव्यांगता प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी और कार्रवाई होगी।
- खेल प्रमाण पत्रों की जांच वैधता की जांच होगी।
- निजी विश्वविद्यालयों द्वारा बिना काउंसलिंग के बीपीएड, डीपीएड/बीएड/डीएलएड में सीधे प्रवेश देकर प्रशिक्षण पाठ्यक्रम आयोजित करवाने की जांच की जाएगी।
- एनसीटीई के मानकों के विपरीत जाकर स्नातक में अंक न होने के बावजूद निजी विश्वविद्यालयों द्वारा बीपीएड में प्रवेश दिए जाने की जांच होगी।
- बीएड/बीपीएड/एमपीएड/डीपीएड आदि प्रशिक्षण डिग्रियों के केंद्रीकृत पंजीकरण एवं सत्यापन की व्यवस्था होगी।
- 15 दिसंबर 2018 से 15 दिसंबर 2023 तक की गई भर्तियों में नियुक्त कर्मचारियों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी।
- विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक/फर्जी/डमी में शामिल 82 कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अगली खबर
]REET 2025 Result: क्या आज जारी होगा रीट का रिजल्ट? 13 लाख से अधिक अभ्यर्थी कर रहे इंतजार, जानें अपडेट
खबर है कि रीट लेवल 1, 2 के रिजल्ट दोपहर 3:15 बजे जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी सोशल मीडिया पर लगातार बोर्ड से पूछ रहे हैं कि रीट रिजल्ट 2025 कब आएगा? क्या रीट का रिजल्ट आज जारी होगा?
Santosh Kumar | 2 mins readविशेष समाचार
]- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट
- Govt Survey: एक तिहाई स्कूली बच्चे लेते हैं निजी कोचिंग, शहरों में यह प्रवृत्ति अधिक, सरकारी सर्वे में खुलासा
- NEET PG 2025 Result: नीट पीजी रिजल्ट 3 सितंबर तक होगा जारी, लाखों उम्मीदवारों को इंतजार, जानें अपेक्षित कटऑफ
- Coursera Global Skills Report 2025: भारत वैश्विक रैंकिंग में 89वें स्थान पर, एआई और टेक स्किल की मांग में तेजी
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता, फीस और रैंक जानें
- NEET UG 2025 Counselling: एम्स दिल्ली के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? जानें संभावित कैटेगरी वाइज कटऑफ
- Parakh Rashtriya Sarvekshan: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा- स्कूली शिक्षा की स्थिति चिंताजनक, मोदी सरकार उदासीन
- Bihar Govt Jobs: 35% आरक्षण अब सिर्फ बिहार की स्थायी निवासी महिलाओं के लिए, बीपीएससी ने जारी की अधिसूचना
- NEET UG 2025: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कितनी सीटें? पिछले साल हुई बढ़ोतरी, जानें राज्यवार डिटेल