Santosh Kumar | June 23, 2025 | 06:28 PM IST | 2 mins read
यूपी पॉलिटेक्निक रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (जेईईसीयूपी) ने जीकप 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी अब आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जेईईसीयूपी रैंक कार्ड 2025 चेक करने के लिए छात्रों को अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा।
यूपी पॉलिटेक्निक स्कोरकार्ड 2025 में अभ्यर्थी का नाम, रोल नंबर, कुल अंक और विषयवार अंकन स्पष्ट रूप से दिखाई देगा। यदि किसी अभ्यर्थी को कोई त्रुटि नजर आती है तो उसे तुरंत संबंधित हेल्पडेस्क से संपर्क करना चाहिए।
अगली प्रक्रिया सफल उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाना है। इसमें सीट आवंटन, विकल्प भरना, शुल्क जमा करना और अंतिम रिपोर्टिंग शामिल है। जीकप काउंसलिंग ऑनलाइन मोड के माध्यम से आयोजित की जाएगी।
जीकप काउंसलिंग शेड्यूल सभी राउंड के लिए जारी, डायरेक्ट लिंक
जीकप 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया विभिन्न चरणों में आयोजित की जाएगी। अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, यूपी पॉलिटेक्निक 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया 27 जून से 14 अगस्त तक 5 चरणों में आयोजित की जाएगी।
इस वर्ष जीकप परीक्षा विभिन्न ग्रुप्स के लिए 5 से 13 जून 2025 तक आयोजित की गई। इसका उद्देश्य यूपी में सरकारी और निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों में डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रदान करना है। जीकप आंसर की पहले ही जारी की जा चुकी है।
उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से जेईईसीयूपी 2025 रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं-
जेईईसीयूपी 2025 परिणाम और परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए छात्र हेल्पलाइन नंबर 0522-2630106, 2636589, 2630667 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार ईमेल के जरिए भी मदद ले सकते हैं।