CLAT PG 2025: क्लैट पीजी के लिए अधिक काउंसलिंग शुल्क पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्र, बीसीआई से मांगा जवाब

Press Trust of India | June 23, 2025 | 08:37 PM IST | 1 min read

न्यायमूर्ति रजनीश कुमार गुप्ता ने कंसोर्टियम, भारतीय विधिज्ञ परिषद (बीसीआई), विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी), केंद्र और अन्य से 2 जुलाई तक जवाब देने को कहा।

क्लैट पीजी 2025 काउंसलिंग का आयोजन तीन चरणों में किया जा रहा है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
क्लैट पीजी 2025 काउंसलिंग का आयोजन तीन चरणों में किया जा रहा है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) ने संयुक्त विधि प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर (CLAT PG) उम्मीदवार द्वारा राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों के समूह (कंसोर्टियम) की ओर से ‘बहुत अधिक’ काउंसलिंग शुल्क लिए जाने के खिलाफ दाखिल याचिका पर सोमवार को तत्काल राहत देने से इनकार कर दिया।

न्यायमूर्ति रजनीश कुमार गुप्ता ने कंसोर्टियम, भारतीय विधिज्ञ परिषद (बीसीआई), विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी), केंद्र और अन्य से 2 जुलाई तक जवाब देने को कहा। बता दें कि, क्लैट पीजी 2025 काउंसलिंग का आयोजन तीन चरणों में किया जा रहा है।

याचिकाकर्ता अभ्यर्थी का पक्ष रखने के लिए पेश हुए अधिवक्ता ने दलील दी कि उनका मुवक्किल 20 जून को दूसरे चरण की काउंसलिंग में भाग नहीं ले सका, क्योंकि उसे ‘अग्रिम भुगतान’ के रूप में 20,000 रुपए जमा कराने थे और उसने पहले चरण के लिए वापसी योग्य काउंसलिंग शुल्क के रूप में 30,000 रुपए का भुगतान पहले ही कर दिया था।

Also readCLAT PG 2025 Revised Result: एनएलयू ने क्लैट पीजी का संशोधित रिजल्ट consortiumofnlus.ac.in पर जारी किया

अधिवक्ता ने मुवक्किल की ओर से कहा, ‘‘मैं प्रति चरण भागीदारी के लिए 20,000 रुपए का भुगतान किए बिना भाग नहीं ले सकता... पूरे देश में यह एकमात्र परीक्षा है जिसमें इतनी बड़ी राशि ली जाती है। सैकड़ों छात्र काउंसलिंग में भाग नहीं ले पा रहे हैं। मैं दूसरे चरण में शामिल नहीं हो पाया और तीसरा चरण चार जुलाई को है।’’

वकील ने अपने मुवक्किल को 20,000 रुपए का भुगतान किए बिना अगले दौर में भाग लेने के लिए अंतरिम राहत देने का अनुरोध किया तथा ‘‘इतनी अधिक फीस’’ वसूलने को भेदभावपूर्ण और असंगत बताया।

CLAT PG Counselling 2025: क्लैट पीजी काउंसलिंग

राउंड 2 के लिए आवंटन सूची कल यानी 24 जून को और राउंड 3 के लिए 4 जुलाई को सुबह 10 बजे जारी की जाएगी। अधिक जानकारी और लेटेस्ट अपडेट के लिए कैंडिडेट क्लैट की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर विजिट कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications