REET 2025 Result: क्या आज जारी होगा रीट का रिजल्ट? 13 लाख से अधिक अभ्यर्थी कर रहे इंतजार, जानें अपडेट

रीट लेवल 1, 2 रिजल्ट के साथ ही राजस्थान बोर्ड रीट परीक्षा की फाइनल आंसर की और कटऑफ भी जारी कर सकता है।

राजस्थान बोर्ड द्वारा रीट 2025 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर जारी किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
राजस्थान बोर्ड द्वारा रीट 2025 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर जारी किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | May 8, 2025 | 10:05 AM IST

नई दिल्ली: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) जल्द ही राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2025 का रिजल्ट जारी कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीएसईआर आज (8 मई) रीट 2025 का रिजल्ट जारी कर सकता है। खबर है कि रीट लेवल 1, 2 के रिजल्ट दोपहर 3:15 बजे जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी सोशल मीडिया पर लगातार बोर्ड से पूछ रहे हैं कि रीट रिजल्ट 2025 कब आएगा? क्या रीट का रिजल्ट आज जारी होगा?

हालांकि बोर्ड की ओर से रीट 2025 रिजल्ट की तारीख और समय की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड आज यानी गुरुवार को लेवल 1 और 2 दोनों के लिए रीट 2025 रिजल्ट जारी करेगा।

REET Result Kab Aayega: एग्जाम के करीब 68 दिन बाद रिजल्ट

बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा यह परीक्षा 27 व 28 फरवरी को तीन पारियों में आयोजित की गई थी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए कुल 14 लाख 29 हजार 822 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए।

इनमें लेवल 1 में 3 लाख 46 हजार 625 तथा लेवल 2 में 9 लाख 68 हजार 501 तथा दोनों लेवल के लिए कुल 1 लाख 14 यानि 4 हजार 696 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए।परीक्षा के करीब 68 दिन बाद रीट रिजल्ट 2025 घोषित किया जाएगा।

Also readREET 2024-25 Result Live: रीट का रिजल्ट आज @reet2024.co.in, जानें टाइमिंग, पासिंग मार्क्स, कटऑफ, लेटेस्ट अपडेट

REET Answer Key 2025: रीट फाइनल आंसर की, कटऑफ जल्द

राजस्थान बोर्ड रिजल्ट के साथ ही रीट फाइनल आंसर की 2025 और कटऑफ भी जारी कर सकता है। रीट लेवल 1, 2 में कुछ प्रश्नों में बोनस अंक दिए गए हैं। लेवल 1 में 3 और लेवल 2 में दो प्रश्न हटाए गए हैं, जिन पर बोनस अंक दिए जाएंगे।

इसके अलावा 7 प्रश्नों में दो विकल्पों को सही मानते हुए उन अभ्यर्थियों को अंक दिए जाएंगे, जिन्होंने इनमें से कोई विकल्प चुना होगा। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर लॉगिन विवरण दर्ज करके रीट रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications