Railway NTPC Recruitment 2024: रेलवे एनटीपीसी में 10884 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी; वेतन 65 हजार रुपये
Abhay Pratap Singh | August 1, 2024 | 02:28 PM IST | 2 mins read
रेलवे एनटीपीसी भर्ती 2024 के तहत आवेदन शुरू होने और आवेदन की अंतिम तिथि की अभी तक घोषणा नहीं की गई है।
नई दिल्ली: रेलवे बोर्ड की ओर से रेलवे नॉन-टेक्निकल पॉपुरल कैटेगरी भर्ती 2024 (Railway NTPC Recruitment 2024) के लिए शॉर्ट अधिसूचना जारी की गई है। रेलवे एनटीपीसी 2024 भर्ती के लिए जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 10,884 पद भरे जाएंगे। जिनमें से नॉन-टेक्निकल पॉपुरल कैटेगरी अंडरग्रेजुएट लेवल पोस्ट के लिए 3,404 पद और नॉन-टेक्निकल पॉपुरल कैटेगरी ग्रेजुएट लेवल पोस्ट के लिए 7,479 पद शामिल हैं। रेलवे एनटीपीसी भर्ती के माध्यम से स्टेशन मास्टर, टिकट सुपरवाइजर, टिकट क्लर्क गार्ड और क्लर्क सहित विभिन्न पदों को भरा जाएगा।
Railway Non-Technical Popular Categories Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता
अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और ट्रेन क्लर्क के लिए शैक्षिक योग्यता कक्षा 12वीं पास है।
गुड्स ट्रेन मैनेजर, स्टेशन मास्टर, चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट पद के लिए पात्रता ग्रेजुएशन की डिग्री है।
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है, जबकि एससी/ एसटी/ एक्स सर्विसमैन/ ईबीसी/ पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है। सीबीटी एग्जाम के पहले राउंड में उपस्थित होने के आरक्षित वर्गों को पूरी फीस और सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस आवेदकों को 400 रुपये रिफंड किए जाएंगे।
आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवारों का चयन सीबीटी चरण-1, सीबीटी चरण-2, स्किल टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण के आधार पर होगा। चयनित उम्मीदवारों को 35 हजार रुपये से लेकर 65 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए इंडियन रेलवे की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
Railway NTPC Bharti 2024: कुल रिक्तियां
आवेदन से पहले उम्मीदवार पद के अनुसार कुल रिक्तियों की जांच कर सकते हैं:
- अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट - 361 पद
- कमर्शियल कम टिकट क्लर्क - 1985 पद
- जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट - 990 पद
- ट्रेन क्लर्क - 68 पद
- गुड्स ट्रेन मैनेजर - 2684 पद
- स्टेशन मास्टर - 963 पद
- चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर - 1737 पद
- जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट - 1371 पद
- सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट - 725 पद
अगली खबर
]NIT Rourkela Placements 2024: संस्थान को मिले 1300 से अधिक जॉब ऑफर, प्लेसमेंट में 342 कंपनियों ने लिया हिस्सा
संस्थान ने सभी कार्यक्रमों में औसतन 12.89 लाख रुपये प्रति वर्ष (एलपीए) का सीटीसी दर्ज किया, जबकि प्रमुख बी.टेक कार्यक्रम में औसतन 14.05 लाख रुपये प्रति वर्ष का सीटीसी रहा। उल्लेखनीय है कि 53 छात्रों को 30 लाख रुपये से अधिक का वार्षिक पैकेज मिला है।
Santosh Kumar | 2 mins readविशेष समाचार
]- एसएमवीडीआईएमई में हिंदुओं के लिए आरक्षण और मुस्लिम छात्रों को स्थानांतरण करने की मांग को लेकर प्रदर्शन
- IIM Indore Admission Guidelines 2026-28: आईआईएम इंदौर ने पीजीपी एडमिशन गाइडलाइंस जारी की, पात्रता मानदंड जानें
- IIT Bombay News: महाराष्ट्र सरकार आईआईटी बॉम्बे का नाम बदलने के लिए केंद्र को लिखेगी पत्र, सीएम ने दी जानकारी
- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया