Railway Apprentice 2024: रेल व्हील फैक्ट्री में अप्रेंटिस के 192 रिक्तियों पर भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन शुरू

Abhay Pratap Singh | February 29, 2024 | 02:33 PM IST | 2 mins read

उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट या इंडियन पोस्टल ऑर्डर के माध्यम से जमा करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 22 मार्च 2024 है।

रेल व्हील फैक्ट्री में अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए। (स्त्रोत- आधिकारिक 'एक्स')

नई दिल्ली: रेल व्हील फैक्ट्री (आरडब्ल्यूएफ) में अप्रेंटिस के 192 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र डाउनलोड करके नीचे दिए गए पते पर ऑफलाइन भेजना होगा। इच्छुक अभ्यर्थी आरडब्ल्यूएफ की ऑफिशियल वेबसाइट rwf.indianrailways.gov.in के माध्यम से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

रेल व्हील फैक्ट्री में अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 फरवरी से शुरू कर दी गई है। उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 मार्च 2024 निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों को भरे हुए आवेदन पत्र “द असिस्टेंट पर्सनल ऑफिसर, पर्सनल डिपार्टमेंट, रेल व्हील फैक्ट्री येलहनका बेंगलुरु - 560064” पते पर भेजना होगा।

शैक्षणिक योग्यता-

मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं की परीक्षा पास हो। इसके अलावा उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।

आयु सीमा-

कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 21 जनवरी 2023 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।

Also read RRB Recruitment 2024: रेलवे में टेक्नीशियन के 9000 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 9 मार्च से आवेदन

कुल रिक्तियां-

रेल व्हील फैक्ट्री में अप्रेंटिस के कुल 192 रिक्तियों में से इलेक्ट्रीशियन के 18 पद/ फिटर के 85 पद/ मशीनिस्ट के 31 पद/ मैकेनिक (मोटर वाहन) के 8 पद/ टर्नर के 5 पद/ सीएनसी प्रोग्रामिंग कम ऑपरेटर (सीओई ग्रुप) के 23 पद और इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक के 22 पद भरे जाएंगे।

आवेदन शुल्क-

एससी/ एसटी/ पीएचडी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है। इसके अलावा अन्य कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट या इंडियन पोस्टल ऑर्डर के माध्यम से जमा करना होगा।

चयन प्रक्रिया और वेतन-

आरडब्ल्यूएफ में अप्रेंटिसशिप के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा। सीएनसी प्रोग्राम - कम ऑपरेटर के पद पर चयनित कैंडिडेट को 10,899 रुपये दिया जाएगा, इसके अतिरिक्त अन्य ट्रेड के कैंडिडेट को 12,261 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]