World's Best School Prize: फरीदाबाद का सरकारी स्कूल पहुंचा ‘वर्ल्ड्स बेस्ट स्कूल प्राइज’ के फाइनल में

Press Trust of India | June 25, 2025 | 10:26 AM IST | 2 mins read

विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं की घोषणा अक्टूबर में की जाएगी। प्राचार्य केसी कालिया ने बताया कि स्कूल में करीब 1,500 छात्राएं हैं।

‘वर्ल्ड्स बेस्ट स्कूल प्राइज’ के 5 पुरस्कार टी4 एजुकेशन संस्था ने शुरू किए हैं। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
‘वर्ल्ड्स बेस्ट स्कूल प्राइज’ के 5 पुरस्कार टी4 एजुकेशन संस्था ने शुरू किए हैं। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

चंडीगढ़: ब्रिटेन में आयोजित होने वाले ‘वर्ल्ड्स बेस्ट स्कूल प्राइज’ के लिए विभिन्न श्रेणियों में शीर्ष 10 दावेदारों में नामित भारत के 4 स्कूलों में से एक हरियाणा के फरीदाबाद का एक सरकारी स्कूल छात्राओं के जीवन में बदलाव का नेतृत्व कर रहा है। ये स्कूल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य कल्याण, पोषण सहायता और सामुदायिक सहभागिता पर ध्यान केंद्रित करते हुए बड़ी संख्या में छात्राओं के जीवन को बदलने में कारगर साबित होगा।

फरीदाबाद में स्थित ‘राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एनआईटी-5’ को पोषण कार्यक्रमों, शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक स्वास्थ्य सहायता को शिक्षा के साथ जोड़कर जोखिम में खड़ी लड़कियों के जीवन को बदलने के लिए चुना गया है।

अंतिम 10 दावेदारों की सूची में स्कूल

सामाजिक बाधाओं को तोड़ने और किसी भी लड़की के पीछे न छूटने के मकसद से यह पहल की गई है। यह स्कूल स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देने वाली श्रेणी के तहत पुरस्कार के लिए अंतिम 10 दावेदारों की सूची में है।

‘वर्ल्ड्स बेस्ट स्कूल प्राइज’ के 5 पुरस्कार (सामुदायिक सहयोग, पर्यावरण, नवाचार, मुश्किल हालात से उभरना और स्वस्थ जीवन) टी4 एजुकेशन संस्था ने शुरू किए हैं। इसका मकसद ऐसे स्कूलों को पहचान देना है जो पढ़ाई और समाज में बदलाव ला रहे हैं।

फरीदाबाद में ‘राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एनआईटी-5 के अलावा, महाराष्ट्र, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के स्कूलों को भी सर्वश्रेष्ठ कार्य स्कूल कार्यक्रम की सदस्यता के लिए दावेदार के रूप में घोषित किया गया।

Also readHP Board 2025: एचपी बोर्ड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए विलंब शुल्क के साथ 26 जून तक करें पंजीकरण

विजेताओं की घोषणा अक्टूबर में

विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं की घोषणा अक्टूबर में की जाएगी। टी4 एजुकेशन एक वैश्विक मंच है जो शिक्षा में परिवर्तन लाने के लिए 100 से अधिक देशों के दो लाख से अधिक शिक्षकों के समुदाय को एक साथ लाता है।

प्राचार्य केसी कालिया ने बताया कि स्कूल में करीब 1,500 छात्राएं हैं और यहां नियमित रूप से शिविर व सेमिनार होते हैं। विजेताओं की घोषणा अक्टूबर में होगी और सभी को 15-16 नवंबर को अबू धाबी में होने वाले शिखर सम्मेलन में बुलाया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications