HP Board 2025: एचपी बोर्ड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए विलंब शुल्क के साथ 26 जून तक करें पंजीकरण

एचपी बोर्ड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 के लिए आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एचपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 पंजीकरण के लिए विलंब शुल्क 1,000 रुपए है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एचपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 पंजीकरण के लिए विलंब शुल्क 1,000 रुपए है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | June 24, 2025 | 08:13 PM IST

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने एचपी बोर्ड कक्षा 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 और एचपी बोर्ड कक्षा 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। नोटिस के अनुसार, एचपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 के लिए विलंब शुल्क के साथ 26 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

एचपी बोर्ड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 के लिए आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर अंतिम तिथि तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड ने कहा कि यह विस्तार केवल अंग्रेजी, अतिरिक्त विषयों (डिप्लोमा धारकों सहित) और प्रदर्शन श्रेणियों में सुधार के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों पर भी लागू होता है।

आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, “बोर्ड द्वारा जुलाई 2025 में आयोजित की जाने वाली मैट्रिक व प्लस टू श्रेणी के नियमित परीक्षार्थियों की अनुपूरक परीक्षाओं, कंपार्टमेंट, अतिरिक्त विषय (डिप्लोमा धारकों सहित), केवल अंग्रेजी एवं प्रदर्शन में सुधार के पात्र परीक्षार्थियों के लिए संबंधित स्कूलों के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथियां निर्धारित परीक्षा शुल्क और विलंब शुल्क के साथ बढ़ा दी गई हैं।”

Also readNIOS 10th Result 2025: एनआईओएस 10th क्लास रिजल्ट results.nios.ac.in पर होगा जारी, आवश्यक क्रेडेंशियल जानें

बोर्ड ने कहा कि 26 जुलाई, 2025 के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। बोर्ड ने अभी तक एचपी बोर्ड कक्षा 10, 12 कंपार्टमेंट परीक्षा कार्यक्रम 2025 की घोषणा नहीं की है। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, परीक्षा जुलाई 2025 में आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए एचपीबोस की वेबसाइट पर जाएं।

HP Board 10th, 12th Compartment Exam 2025: परीक्षा शुल्क

नीचे दी गई सारणी में एचपी बोर्ड 10th, 12th कंपार्टमेंट एग्जाम 2025 के लिए फीस की जांच कर सकते हैं:

कक्षाविषयप्रवेश शुल्कविलंब शुल्क
मैट्रिक/ प्लस टूकंपार्टमेंट एंड केवल अंग्रेजी700 रुपए1,000 रुपए
मैट्रिक/ प्लस टू
एक अतिरिक्त विषय700 रुपए
प्लस टू
डिप्लोमा धारक
700 रुपए
मैट्रिक

प्रदर्शन में सुधार (एक या अधिक विषय)

950 रुपए
प्लस टू

प्रदर्शन में सुधार (एक या अधिक विषय)

1,150 रुपए
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications