स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया भर्ती 2024 सामान्य,ओबीसी,ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवेदकों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि एससी,एसटी,पीडब्ल्यूबीडी,ईएसएम और विभागीय उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये का शुल्क लागू है।
Saurabh Pandey | February 29, 2024 | 01:25 PM IST
नई दिल्ली : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने ऑपरेटर कम टेक्नीशियन के 314 पदों पर भर्ती निकाली है। इन रिक्तियों के लिए पात्र उम्मीदवार सेल की आधिकारिक वेबसाइट sail.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 18 मार्च 2024 तक है।
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया भर्ती ऑपरेटर कम टेक्नीशियन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष, जबकि अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है।
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया भर्ती 2024 सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के आवेदकों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि एससी,एसटी,पीडब्ल्यूबीडी, ईएसएम और विभागीय उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से ही करना होगा।
Also read CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी में इस बार बड़े बदलाव, आवेदन से पहले देखें पूरी लिस्ट
पात्र उम्मीदवारों को हिंदी या अंग्रेजी भाषा में होने वाले कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में शामिल होना होगा। सीबीटी में ऑब्जेक्टिव टाइप के 100 प्रश्न दो भागों में होंगे। जिसमें 50 प्रश्न डोमेन नॉलेज, जबकि 50 प्रश्न एप्टीट्यूड का होगा। कंप्यूटर आधारित टेस्ट 90 मिनट के लिए आयोजित किया जाएगा। कंप्यूटर आधारित टेस्ट में पास होने के लिए सामान्य, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए उम्मीदवारों को 50 पर्सेंटाइल हासिल करना होगा, जबकि एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग के लिए 40 पर्सेंटाइल रखा गया है। क्वालीफाइंग अंकों की गिनती अलग से संबंधित पद के अनुसार की जाएगी।
कंप्यूटर आधारित परीक्षा और स्किल टेस्ट की तारीख, परीक्षा केंद्र, समय पात्र उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड और ऑनलाइन, एसएमएस, आधिकारिक वेबसाइट, ईमेल के माध्यम से बताई जाएगी। परीक्षा केंद्र का आवंटन पूरे देश में कहीं भी करने का अधिकार सेल मैनेजमेंट का होगा। परीक्षा केंद्र बदलने की अनुमति नहीं होगी।