RRB Recruitment 2024: रेलवे में टेक्नीशियन के 9000 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 9 मार्च से आवेदन

आरआरबी भर्ती 2024 अभियान के तहत टेक्नीशियन ग्रेड-1 सिग्नल के 1100 पद व टेक्नीशियन ग्रेड-3 के 7900 पद भरे जाएंगे।

आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 36 वर्ष होनी चाहिए। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 36 वर्ष होनी चाहिए। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | February 14, 2024 | 02:46 PM IST

नई दिल्ली: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ने टेक्नीशियन के 9 हजार रिक्तियों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 मार्च 2024 से शुरू की जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

रेलवे में टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 8 अप्रैल 2024 है। सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि आरक्षित वर्ग/ एससी/ एसटी व महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा।

आरआरबी टेक्नीशियन के 9000 रिक्तियों में से टेक्नीशियन ग्रेड-1 सिग्नल के 1100 पद व टेक्नीशियन ग्रेड-3 के 7900 पद भरे जाएंगे। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी)-1, सीबीटी-2, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन, मेडिकल एग्जाम व इसके बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।

Also readRRB ALP Recruitment 2024: आरआरबी एएलपी के 5696 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, 19 फरवरी अंतिम तिथि

टेक्नीशियन ग्रेड-1 के लिए कैंडिडेट की आयु 18 से 36 वर्ष व टेक्नीशियन ग्रेड-3 के लिए 18 से 33 वर्ष होनी चाहिए, आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी। वहीं, अधिकतम आयु सीमा में छूट भी देने का भी प्रावधान है। आवेदन करने वाले उम्मीदवार का NCVT/ SCVT से मान्यता प्राप्त संस्थान से SSLC या ITI उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती 2024 के तहत टेक्नीशियन ग्रेड-1 व टेक्नीशियन ग्रेड-3 के पदों पर चयनित कैंडिडेट को 19,900 रुपये व 29,200 रुपये तक प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा। बता दें कि कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) परीक्षा का आयोजन अक्टूबर और दिसंबर 2024 में किया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications