PGCIL Recruitment 2024: पीजीसीआईएल ट्रेनी भर्ती पंजीकरण की लास्ट डेट आगे बढ़ी, 19 नवंबर तक आवेदन का मौका

डिप्लोमा ट्रेनी, जूनियर ऑफिसर ट्रेनी और असिस्टेंट ट्रेनी पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 27 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवार भी ऊपरी आयु सीमा में आयु में छूट पाने के हकदार हैं।

पीजीसीआईएल भर्ती 2024 के लिए डिप्लोमा ट्रेनी, जूनियर ऑफिसर ट्रेनी और असिस्टेंट ट्रेनी पदों के लिए कुल 802 रिक्तियां अधिसूचित की गई हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)
पीजीसीआईएल भर्ती 2024 के लिए डिप्लोमा ट्रेनी, जूनियर ऑफिसर ट्रेनी और असिस्टेंट ट्रेनी पदों के लिए कुल 802 रिक्तियां अधिसूचित की गई हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | November 12, 2024 | 09:02 PM IST

नई दिल्ली : पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड यानी पीजीसीआईएल ने डिप्लोमा ट्रेनी, जूनियर ऑफिसर ट्रेनी और असिस्टेंट ट्रेनी पदों के लिए आवेदन करने की समय सीमा 19 नवंबर तक आगे बढ़ा दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार जो आवेदन करने से चूक गए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट www.powergrid.in पर जाकर आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

डिप्लोमा ट्रेनी, जूनियर ऑफिसर ट्रेनी और असिस्टेंट ट्रेनी पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 27 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवार भी ऊपरी आयु सीमा में आयु में छूट पाने के हकदार हैं।

PGCIL Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

पीजीसीआईएल भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को डिप्लोमा ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल और सिविल), जूनियर ऑफिसर ट्रेनी पदों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये है। असिस्टेंट ट्रेनी पदों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है।

PGCIL Trainee Recruitment 2024: पात्रता मानदंड

पावरग्रिड भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रिकल डिप्लोमा/इलेक्ट्रिकल पावर/इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/पावर सिस्टम इंजीनियरिंग/पावर इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) ट्रेड का डिप्लोमा 70 प्रतिशत अंकों के साथ होना चाहिए। वहीं डिप्लोमा ट्रेनी सिविल डीटीसी के लिए सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा न्यूनतम 70 प्रतिशत अंकों के साथ होना चाहिए।

PGCIL Trainee Recruitment 2024: परीक्षा पैटर्न

पीजीसीआईएल परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं। कुल 170 अंकों के लिए 170 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न 1 अंक के हैं। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन 1/4 होगा, जबकि परीक्षा की समय अवधि 2 घंटे है।

Also read GAIL Recruitment 2024: गेल इंडिया लिमिटेड में सीनियर इंजीनियर सहित 261 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन आज से शुरू

PGCIL trainee Recruitment 2024: रिक्तियों की संख्या

पीजीसीआईएल भर्ती 2024 के लिए डिप्लोमा ट्रेनी, जूनियर ऑफिसर ट्रेनी और असिस्टेंट ट्रेनी पदों के लिए कुल 802 रिक्तियां अधिसूचित की गई हैं। नीचे रिक्तियों की संख्या पोस्ट-वार देख सकते हैं।

  • डिप्लोमा ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल) - 100 पद
  • डिप्लोमा ट्रेनी (सिविल) - 20 पद
  • जूनियर ऑफिसर ट्रेनी (एचआर) - 40 पद
  • जूनियर ऑफिसर ट्रेनी (एफ एंड ए) - 25 पद
  • असिस्टेंट ट्रेनी (एफ एंड ए) - 610 पद

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications