Abhay Pratap Singh | November 12, 2024 | 04:47 PM IST | 2 mins read
गेल इंडिया लिमिटेड भर्ती 2024 के तहत चयनित उम्मीदवारों को ग्रेड - ई2 वेतनमान 60,000 रुपये से 1,80,000 रुपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।
नई दिल्ली: गेल इंडिया लिमिटेड (GAIL) ने सीनियर इंजीनियर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार गेल इंडिया लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट gailonline.com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया आज यानी 12 नवंबर से शुरू कर दी गई है।
इस भर्ती अभियान के तहत गेल इंडिया लिमिटेड में कुल 261 पदों को भरा जाएगा। जिसमें सीनियर इंजीनियर के 98 पद, सीनियर ऑफिसर के 130 पद और ऑफिसर के 33 पद भरे जाएंगे। गेल इंडिया भर्ती 2024 के तहत आवेदन की आखिरी तिथि 11 दिसंबर तय की गई है।
सामान्य/ ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी (एनसीएल) श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को 200 रुपये गैर-वापसीयोग्य आवेदन शुल्क देना होगा। एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई द्वारा ऑनलाइन मोड में किया जा सकता है।
आवेदकों के पास संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग में बैचलर की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही कम से कम एक वर्ष का कार्य अनुभव हो। गेल इंडिया भर्ती के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता सहित अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना देख सकते हैं।
सभी मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर एकल चरण/बहु चरण चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। वरिष्ठ अधिकारी (एफ एंड एस), अधिकारी (सुरक्षा) और अधिकारी (राजभाषा) को छोड़कर सभी पदों के लिए चयन प्रक्रिया समान होगी।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से आवेदन कर सकते हैं: