Bihar Medical Colleges: बिहार में अगले 3 वर्षों में खोले जाएंगे 8 से अधिक नए मेडिकल कॉलेज, सम्राट चौधरी ने कहा

Press Trust of India | December 16, 2025 | 02:33 PM IST | 2 mins read

सम्राट चौधरी ने कहा कि यह संस्थान आधुनिक चिकित्सा सेवाएं और गुणवत्तापूर्ण मेडिकल शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

सम्राट चौधरी ने कहा कि गया में महाबोधि मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का उद्घाटन किया गया है। (इमेज-एक्स/@samrat4bjp)
सम्राट चौधरी ने कहा कि गया में महाबोधि मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का उद्घाटन किया गया है। (इमेज-एक्स/@samrat4bjp)

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार राज्य के प्रत्येक नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। चौधरी ने कहा कि सरकार प्रत्येक जिले में एक-एक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की स्थापना की दिशा में आगे बढ़ रही है, ताकि लोगों को अपने ही जिले में उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें।

चौधरी ने कहा कि गया में महाबोधि मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का उद्घाटन किया गया है। उन्होंने कहा कि यह संस्थान आधुनिक चिकित्सा सेवाएं और गुणवत्तापूर्ण मेडिकल शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

3 वर्षों में 8 से अधिक नए मेडिकल कॉलेज

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 1925 से 1989 के बीच बिहार में कई मेडिकल कॉलेज स्थापित किए गए, लेकिन 1989 से 2008 के दौरान राज्य में एक भी नया मेडिकल कॉलेज नहीं खुला। इस दौरान बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था जर्जर हो गई थी।

उन्होंने कहा कि अब सरकारी और निजी, दोनों क्षेत्रों में लगातार मेडिकल कॉलेजों की स्थापना हो रही है। चौधरी ने कहा कि आने वाले 3 वर्षों में प्रदेश में 8 से अधिक नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे, जिससे मेडिकल शिक्षा को नई दिशा मिलेगी।

Also readEducation News: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उच्च शिक्षा के लिए एकल नियामक स्थापित करने वाले विधेयक को मंजूरी दी

मेडिकल शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि महाबोधि मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 650 बेड वाला अत्याधुनिक अस्पताल है, जो राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) द्वारा निर्धारित सभी मानकों के अनुरूप है। यहां चौबीसों घंटे उपचार की सुविधा उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि इस मेडिकल कॉलेज को 100 एमबीबीएस सीट की मान्यता मिल चुकी है। शैक्षणिक सत्र के लिए छात्रों का नामांकन भी पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि इससे राज्य के छात्रों को मेडिकल शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

चौधरी ने विश्वास जताया कि आने वाले समय में महाबोधि मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चिकित्सा शिक्षा, शोध और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक आदर्श संस्थान के रूप में स्थापित होगा और बिहार के स्वास्थ्य ढांचे को और मजबूत करेगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications