Santosh Kumar | December 15, 2025 | 03:28 PM IST | 1 min read
छात्र राजस्थान यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल पोर्टल erp.univraj.org पर लॉग इन करके अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

नई दिल्ली: राजस्थान यूनिवर्सिटी (यूनिराज) ने अंडरग्रेजुएट (यूजी) और पोस्टग्रेजुएट (पीजी) कोर्स के 2025 सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा के लिए पंजीकृत छात्र यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल पोर्टल erp.univraj.org पर लॉग इन करके अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। यह एडमिट कार्ड परीक्षा हॉल में एंट्री के लिए जरूरी है।
यह एडमिट कार्ड मुख्य रूप से बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी, एमकॉम जैसे कोर्सों के नियमित, पूर्व छात्रों और सेल्फ-स्टडी करने वाले छात्रों के लिए उपलब्ध है। यूनिवर्सिटी ने एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन जारी किया है।
राजस्थान यूनिवर्सिटी के यूजी-पीजी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, कैंडिडेट्स को पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड डालना होगा। स्टूडेंट्स को परीक्षा में अपना एडमिट कार्ड और आईडी कार्ड साथ लाना होगा।
उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से राजस्थान यूनिवर्सिटी यूजी-पीजी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं-
जारी किए गए एडमिट कार्ड में स्टूडेंट का नाम, रोल नंबर, फोटो, एग्जाम सेंटर, तारीख, समय और ज़रूरी निर्देश होंगे। यूनिवर्सिटी ने साफ किया है कि बिना एडमिट कार्ड के किसी भी स्टूडेंट को एग्जाम हॉल में घुसने नहीं दिया जाएगा।