NTA SSC MNS 2024 Final Answer Key: एनटीए एसएससी मिलिट्री नर्सिंग सर्विस फाइनल आंसर की nta.ac.in पर जारी

एनटीए द्वारा संशोधित अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर जल्द परिणाम घोषित किया जाएगा। प्रोविजनल आंसर की 17 जनवरी को जारी की गई थी।

सैन्य नर्सिंग सेवा: शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) परीक्षा 2023-24 का आयोजन 14 जनवरी को किया गया था। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)सैन्य नर्सिंग सेवा: शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) परीक्षा 2023-24 का आयोजन 14 जनवरी को किया गया था। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | February 26, 2024 | 11:03 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा महानिदेशक (डीजीएएफएमएस) के तत्वावधान में शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) परीक्षा 2023-24 के चयन के लिए सैन्य नर्सिंग सेवा की अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है। परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in से फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

सैन्य नर्सिंग सेवा: शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) परीक्षा 2023-24 का आयोजन 14 जनवरी को 28,220 उम्मीदवारों के लिए देश भर के 90 शहरों में किया गया था। इसके लिए प्रोविजनल उत्तर कुंजी 17 जनवरी को जारी की गई थी। जिसके विरुद्ध प्रति प्रश्न 200 रुपये शुल्क का भुगतान कर उम्मीदवारों को 19 जनवरी तक आपत्तियां दर्ज कराने का समय दिया गया था।

Background wave

Also readUPUMS Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में नर्सिंग ऑफिसर के 535 पदों पर भर्ती शुरू

प्राप्त चुनौतियों के बाद अब अंतिम उत्तर कुंजी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। संशोधित अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर परिणाम घोषित किया जाएगा। एनटीए एसएससी मिलिट्री नर्सिंग सर्विस 2024 परीक्षा परिणाम जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा। उम्मीदवारों नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

NTA SSC Military Nursing Service 2024 Final Answer Key: डाउनलोड प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर अंतिम उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं:

  • एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, 'NTA SSC Military Nursing Service 2024' लिंक पर क्लिक करें।
  • चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर वाली पीडीएफ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
  • अभ्यर्थी इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications