आरएसएमएसएसबी कंप्यूटर और सीएचओ पदों के लिए भर्ती परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे और दोपहर 3:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
Abhay Pratap Singh | February 26, 2024 | 10:09 PM IST
नई दिल्ली: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) ने कंप्यूटर और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आज यानी 26 फरवरी को जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
जारी शेड्यूल के अनुसार परीक्षा 3 मार्च 2024 को आयोजित की जाएगी। कंप्यूटर और सीएचओ पदों के लिए परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे और दोपहर 3:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित होगी। उम्मीदवारों लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
इससे पहले आरएसएमएसएसबी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती परीक्षा 2022 का आयोजन 19 फरवरी 2023 को होना था। हालॉंकि, किन्हीं कारणवश यह परीक्षा रद्द कर दी गई थी। बोर्ड ने 29 दिसंबर 2023 को प्रेस विज्ञप्ति संख्या 829 के माध्यम से 3 मार्च 2024 को परीक्षा फिर से आयोजित करने की बात कही।
परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर में प्रवेश पत्र ले जाना अनिवार्य है। हाल टिकट के साथ अभ्यर्थी को एक सरकारी आईडी जैसे आधार कार्ड व पैनकार्ड आदि ले जाना होगा। एडमिट कार्ड के बिना कैंडिडेट को आरएसएमएसएसबी कंप्यूटर, सीएचओ भर्ती परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं:
इस भर्ती अभियान के तहत विभाग में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) के 3,531 पद और कंप्यूटर के कुल 583 पद भरे जाएंगे। आरएसएमएसएसबी कंप्यूटर, सीएचओ भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।
उत्तराखंड वन विभाग में वन रक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा, पीईटी/ पीएसटी और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर उम्मीदवार का चयन होगा। चयनित उम्मीदवार को लेवल-3 के अनुसार 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा।
Abhay Pratap Singh