Abhay Pratap Singh | February 26, 2024 | 08:20 PM IST | 1 min read
उत्तराखंड वन रक्षक भर्ती के लिए पीईटी/ पीएसटी परीक्षा 10 और 11 मार्च 2024 को होगी। पीईटी का आयोजन राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर, देहरादून में किया जाएगा।
नई दिल्ली: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा 2022 की शारीरिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) / शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in से हाल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।
यूकेपीएससी द्वारा शारीरिक पात्रता परीक्षा/ शारीरिक दक्षता परीक्षा 10 मार्च और 11 मार्च 2024 को आयोजित की जाएगी। वहीं, पीईटी का आयोजन राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर, देहरादून में होगा।
आयोग ने सूचना में बताया कि फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा 2022 के तहत शारीरिक पात्रता परीक्षा/ शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा स्थल पर घोषणा पत्र और आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है।
यूकेपीएससी भर्ती अभियान के तहत उत्तराखंड वन विभाग में वन रक्षकों के कुल 894 पद भरे जाएंगें। इन पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा, पीईटी/ पीएसटी और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर उम्मीदवार का चयन होगा। चयनित उम्मीदवार को लेवल-3 के अनुसार 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आसानी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:
शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत राज्य शिक्षा केंद्र ने सभी जिला कलेक्टरों को प्रवेश कार्यक्रम को पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से तय समय सीमा के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया है।
Abhay Pratap Singh