CUET 2024 CBT Exam: सीयूईटी यूजी ऑनलाइन परीक्षा आज से शुरू, एडमिट कार्ड, गाइडलाइंस
सीयूईटी यूजी परीक्षा ऑनलाइन मोड में तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। एनटीए ने परीक्षा के लिए एडमिट पहले ही जारी कर दिया है।
Saurabh Pandey | May 21, 2024 | 08:02 AM IST
नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की तरफ से सीयूईटी यूजी कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) आज यानी 21 मई से 24 मई तक आयोजित की जाएगी। सीयूईटी यूजी ऑनलाइन परीक्षा 31 भाषाओं और 17 डोमेन विषयों के लिए होगी। एनटीए ने सीयूईटी यूजी ऑनलाइन एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट cuetug-ac.ntaonline.in पर जारी कर दिया है।
किसी भी उम्मीदवार को बिना सीयूईटी एडमिट कार्ड 2024 के परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवारों को निर्धारित रिपोर्टिंग समय से कम से कम एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। साथ ही सीयूईटी ड्रेस कोड का पालन करना अनिवार्य है।
CUET 2024 CBT Exam: गाइडलाइंस
- अभ्यर्थी सीयूईटी केंद्र के अंदर पारदर्शी पानी की बोतल, बॉलपॉइंट पेन और सीयूईटी 2024 एडमिट कार्ड के अलावा कुछ भी नहीं ले जा सकते हैं।
- प्रवेश पत्र के अलावा, छात्रों को कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करने की अनुमति के लिए सीयूईटी स्व-घोषणा पत्र 2024 प्रस्तुत करना होगा।
- किसी भी असुविधा से बचने के लिए, परीक्षा शुरू होने से पहले यह जांचने की सलाह दी जाती है कि कंप्यूटर सिस्टम काम कर रहा है या नहीं।
- CUET UG 2024 में नेगेटिव मार्किंग है, जहां प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा।
CUET UG 2024 CBT Exam: परीक्षा तिथि और पाली
सीयूईटी यूजी परीक्षा ऑनलाइन मोड में तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। 21 मई को पहली पाली सुबह 9 बजे से 11: 15 बजे तक कन्नड़, उड़िया, पंजाबी, तेलुगु, अरबी, चीनी, फ्रेंच, कश्मीरी, कोंकणी, मैथिली, नेपाली, रूसी, संथाली, सिंधी, तिब्बती, कृषि विषयों की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली 11: 15 से 2: 45 बजे तक आयोजित होगी, इसमें फाइन आर्ट्स और संस्कृत विषय की परीक्षा होगी। तीसरी पाली 4: 45 बजे से शाम 6:15 बजे तक होगी, इसमें मनोविज्ञान और फैशन स्टडीज के पेपर होंगे।
सीयूईटी यूजी 22 मई की परीक्षा पहली पाली में सुबह 9 बजे से 10 बजे तक होगी। इसमें कंप्यूटर विज्ञान/इंफॉर्मेंशन प्रैक्टिस के पेपर होंगे। दूसरी पाली 12 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक होगी। इसमें संस्कृत, उद्यमिता ( Entrepreneurship), गृह विज्ञान, शिक्षण योग्यता के पेपर होंगे। तीसरी पाली 4:15 बजे से 5:45 बजे तक होगी। इसमें मानवविज्ञान, कानूनी अध्ययन विषय के पेपर होंगे।
सीयूईटी यूजी 24 मई की परीक्षा पहली पाली सुबह 9 बजे से 11:15 बजे तक होगी। इसमें असमिया, गुजराती, मलयालम, तमिल, उर्दू, बोडो, जर्मन, मणिपुरी, केटीपीआई, मास मीडिया के पेपर होंगे। दूसरी पाली में डोगरी, फारसी, स्पेनिश, पर्यावरण अध्ययन, प्रदर्शन कला विषय का पेपर दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे तक होगा। तीसरी पाली में बंगाली, मराठी, इतालवी, जापानी, इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, पर्यटन विषय के पेपर 4:45 बजे से 6:15 बजे तक होगा।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- NEET UG 2025: नीट यूजी आंसर की जल्द; सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें एम्स कटऑफ
- JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें कैटेगरी वाइज कटऑफ अंक
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के शीर्ष एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता और फीस जानें
- NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें पिछले 3 सालों का कैटेगरी वाइज कटऑफ
- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें