Saurabh Pandey | May 18, 2024 | 10:42 PM IST | 2 mins read
CUET UG 18 मई की परीक्षा कुल 603 केंद्रों पर आयोजित की गई। इतिहास, समाजशास्त्र के पेपर में सबसे अधिक 84% उपस्थिति दर्ज की गई और राजनीति विज्ञान की उपस्थिति 78% रही।
नई दिल्ली : कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (सीयूईटी यूजी) 2024 के चौथे दिन की परीक्षा संपन्न हो चुकी है। पिछले तीन दिनों की तुलना में 83 प्रतिशत अधिक उपस्थिति दर्ज की गई। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की तरफ से इतिहास, राजनीति विज्ञान और समाजशास्त्र के पेपर के लिए CUET 2024 18 मई की परीक्षा आयोजित की गई थी।
सीयूईटी यूजी 18 मई की परीक्षा एक पाली में आयोजित की गई थी, जिसे तीन भागों में विभाजित किया गया था। पाली 1ए दोपहर 1:30 बजे से दोपहर 2:15 बजे तक, दूसरी पाली 1बी दोपहर 3:30 बजे से शाम 4:15 बजे तक और तीसरी पाली 1सी शाम 5:30 बजे से शाम 6:15 बजे तक आयोजित की गई।
पूरे भारत में सीयूईटी यूजी 18 मई की परीक्षा कुल 603 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। इतिहास, समाजशास्त्र के पेपर में सबसे अधिक 84% उपस्थिति दर्ज की गई और राजनीति विज्ञान की उपस्थिति 78% रही।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के प्रमुख ममीडाला जगदीश कुमार ने चौथे दिन की सीयूईटी यूजी परीक्षा खत्म होने के बाद आंकड़े जारी किए हैं। सीयूईटी यूजी परीक्षा इतिहास, राजनीति विज्ञान और समाजशास्त्र के लिए आयोजित की गई थी। पेपर लिखने वाले उम्मीदवारों की संख्या इस प्रकार है:
इसके साथ परीक्षा एजेंसी ने CUET UG 2024 के लिए पंजीकृत कुल छात्रों में से 87.09 प्रतिशत को कवर कर लिया है। औसत उपस्थिति पिछले दिनों की तुलना में 83 प्रतिशत अधिक दर्ज की गई है।
जगदीश कुमार के मुताबिक, छात्र कई परीक्षाओं में बैठते हैं, इसलिए एक ही दिन में 5,39,110 छात्रों का प्रबंधन करना पड़ा। यह पेन-एंड-पेपर मोड में पंजीकृत छात्रों के कुल निर्धारित स्लॉट का 5.78% है।
एनटीए पहली बार, CUET UG 2024 परीक्षा अबू धाबी, बैंकॉक, ब्रासीलिया, केप टाउन, कैनबरा, कोलंबो, दोहा, दुबई, हनोई, हांगकांग, जकार्ता में 15 विषयों के लिए पेन और पेपर मोड में आयोजित की जा रही है।
इसके साथ ही काठमांडू, कुआलालंपुर, कुवैत सिटी, लागोस, मनामा, मॉस्को, मस्कट, ओस्लो, ओटावा, पोर्ट लुइस, रियाद, शारजाह, सिंगापुर और वाशिंगटन डीसी में केंद्र स्थापित किए गए हैं।