सीयूईटी यूजी परीक्षा सीबीटी मोड में 21 से 24 मई तक आयोजित की जाएगी। CUET 2024 15 से 18 मई तक पेन और पेपर मोड में आयोजित की जा रही है।
Saurabh Pandey | May 18, 2024 | 05:12 PM IST
नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने ऑनलाइन परीक्षाओं के लिए सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। सीयूईटी यूजी कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) 21 से 24 मई तक आयोजित की जाएगी। छात्र सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट cuetug-ac.ntaonline.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
जो उम्मीदवार सीयूईटी यूजी 2024 पेन और पेपर मोड परीक्षा में शामिल हुए हैं, उन्हें सीबीटी मोड के लिए सीयूईटी एडमिट कार्ड अलग से डाउनलोड करना होगा। साथ ही, जिन छात्रों को दिल्ली में परीक्षा केंद्र आवंटित किया गया था, उन्हें अंग्रेजी, सामान्य परीक्षा, रसायन विज्ञान और जीवविज्ञान विषयों के लिए सीयूईटी प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा।
सीयूईटी यूजी परीक्षा ऑनलाइन मोड में तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। 21 मई को पहली पाली सुबह 9 बजे से 11: 15 बजे तक कन्नड़, उड़िया, पंजाबी, तेलुगु, अरबी, चीनी, फ्रेंच, कश्मीरी, कोंकणी, मैथिली, नेपाली, रूसी, संथाली, सिंधी, तिब्बती, कृषि विषयों की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली 11: 15 से 2: 45 बजे तक आयोजित होगी, इसमें फाइन आर्ट्स और संस्कृत विषय की परीक्षा होगी। तीसरी पाली 4: 45 बजे से शाम 6:15 बजे तक होगी, इसमें मनोविज्ञान और फैशन स्टडीज के पेपर होंगे।
सीयूईटी यूजी 22 मई की परीक्षा पहली पाली में सुबह 9 बजे से 10 बजे तक होगी। इसमें कंप्यूटर विज्ञान/इंफॉर्मेंशन प्रैक्टिस के पेपर होंगे। दूसरी पाली 12 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक होगी। इसमें संस्कृत, उद्यमिता ( Entrepreneurship), गृह विज्ञान, शिक्षण योग्यता के पेपर होंगे। तीसरी पाली 4:15 बजे से 5:45 बजे तक होगी। इसमें मानवविज्ञान, कानूनी अध्ययन विषय के पेपर होंगे।
सीयूईटी यूजी 24 मई की परीक्षा पहली पाली सुबह 9 बजे से 11:15 बजे तक होगी। इसमें असमिया, गुजराती, मलयालम, तमिल, उर्दू, बोडो, जर्मन, मणिपुरी, केटीपीआई, मास मीडिया के पेपर होंगे। दूसरी पाली में डोगरी, फारसी, स्पेनिश, पर्यावरण अध्ययन, प्रदर्शन कला विषय का पेपर दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे तक होगा। तीसरी पाली में बंगाली, मराठी, इतालवी, जापानी, इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, पर्यटन विषय के पेपर 4:45 बजे से 6:15 बजे तक होगा।