CUET UG 2024: तीसरे दिन की परीक्षा समाप्त; 620 केंद्रों पर आयोजन, औसत उपस्थिति पिछले दो दिन से ज्यादा

यूजीसी प्रमुख के अनुसार, अब तक तीन दिनों के दौरान, सीयूईटी-यूजी के लिए पंजीकरण कराने वाले कुल छात्रों में से 81.31% को कवर किया गया है।

सीयूईटी यूजी  परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। (इमेज-पीटीआई)
सीयूईटी यूजी परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। (इमेज-पीटीआई)

Santosh Kumar | May 17, 2024 | 08:47 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा का तीसरा दिन समाप्त हो गया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के प्रमुख ममीडाला जगदीश कुमार ने परीक्षा खत्म होने के बाद आंकड़े जारी किए हैं। सीयूईटी तीसरे दिन की परीक्षा 620 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। एनटीए ने आज यानी 17 मई को फिजिकल एजुकेशन, बिजनेस स्टडीज और अकाउंटेंसी की परीक्षाएं आयोजित कीं।

यूजीसी प्रमुख के अनुसार, अब तक तीन दिनों के दौरान, सीयूईटी-यूजी के लिए पंजीकरण कराने वाले कुल छात्रों में से 81.31% को कवर किया गया है। आज यानी 18 मई को परीक्षा में औसत उपस्थिति पिछले दो दिनों की तुलना में 82.75% अधिक दर्ज की गई है। कुमार के मुताबिक, छात्र कई परीक्षाओं में बैठते हैं, इसलिए एक ही दिन में 5,39,110 छात्रों का प्रबंधन करना पड़ा। यह पेन-एंड-पेपर मोड में पंजीकृत छात्रों के कुल निर्धारित स्लॉट का 9.31% है।

ममीडाला जगदीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा है कि एनटीए (राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी) ने यह सुनिश्चित किया है कि छात्रों को उनकी पहली पसंद का परीक्षा केंद्र मिले। इसके लिए, उन्होंने देश भर के लगभग हर दूसरे जिले में, खासकर आदिवासी क्षेत्रों, पहाड़ी इलाकों और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में परीक्षा केंद्र बनाए हैं। उम्मीदवार तीसरे दिन की परीक्षा से जुड़ा जरूरी डेटा नीचे देख सकते हैं-

विषय
उम्मीदवार
केन्द्र
उपस्थिति

भूगोल

83,345

447

84%

फिजिकल एजुकेशन

81,837

478

78%

बिजनेस स्टडीज

1,93,183

591

84%

अकाउंटेंसी1,80,745
56785%

Also readCUET UG Exam 2024 Live: सीयूईटी यूजी 2024 मई 17 एग्जाम एनालिसिस, आंसर की, गाइडलाइंस, ड्रेस कोड जानें

तीसरे दिन की परीक्षा खत्म होने के बाद एनटीए ने एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा है कि एनटीए पहली बार, CUET UG 2024 परीक्षा अबू धाबी, बैंकॉक, ब्रासीलिया, केप टाउन, कैनबरा, कोलंबो, दोहा, दुबई, हनोई, हांगकांग, जकार्ता में 15 विषयों के लिए पेन और पेपर मोड में आयोजित की जा रही है।

इसके साथ ही काठमांडू, कुआलालंपुर, कुवैत सिटी, लागोस, मनामा, मॉस्को, मस्कट, ओस्लो, ओटावा, पोर्ट लुइस, रियाद, शारजाह, सिंगापुर और वाशिंगटन डीसी में केंद्र स्थापित किए गए हैं। एनटीए ने कहा कि संशोधित एडमिट कार्ड के कारण पुराने केंद्रों पर पहुंचने वाले उम्मीदवारों को आज सही परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए हर संभव सहायता प्रदान की गई।

महाराणा प्रताप कॉलेज के एक परीक्षा केंद्र पर गड़बड़ी के मामले पर अधिसूचना में कहा गया है कि जनरल टेस्ट (501) के लिए परीक्षा 29 मई 2024 को दोबारा आयोजित की जाएगी। सीयूईटी यूजी 18 मई की परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा इतिहास, राजनीति विज्ञान और समाजशास्त्र जैसे विषयों के लिए आयोजित की जाएगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications